गुवाहाटी, 12 अक्टूबर (भाषा) ग्राम रक्षा दलों (वीडीपी) के सदस्यों को असम के मोरीगांव जिले में पुलिस और एक जैव विविधता संगठन द्वारा जरूरी उपकरण प्रदान किये गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वीडीपी सदस्य वन्यजीवों (विशेष रूप से पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में एक सींग वाले गैंडे) के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि हाल ही में मायोंग पुलिस थाने में आयोजित एक कार्यक्रम में 25 वीडीपी के सदस्यों को आवश्यक उपकरण – टॉर्च और रेनकोट प्रदान किए गए।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार दास ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण और निगरानी में उनके प्रयासों को बढ़ाने के लिए ये आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ध्रुबज्योति नाथ ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य मानव-वन्यजीव संघर्ष और अवैध शिकार से संबंधित चुनौतियों का समाधान करना है।
आरण्यक के महासचिव बिभब कुमार तालुकदार ने बताया कि वीडीपी सदस्यों की सतर्कता से यह सुनिश्चित हुआ है कि पिछले आठ वर्षों में पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में कोई भी अवैध शिकार की घटना नहीं हुई।
पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य 38.85 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है और इसमें सर्वाधिक संख्या में गैंडे निवास करते हैं।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
PM Modi Visit Kuwait : पीएम मोदी का 2 दिवसीय…
2 hours agoकोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय…
8 hours ago