असम में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्र और चालक गिरफ्तार |

असम में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्र और चालक गिरफ्तार

असम में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्र और चालक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 11:08 AM IST
,
Published Date: January 12, 2025 11:08 am IST

नगांव (असम), 12 जनवरी (भाषा) असम के नगांव जिले में चोरी के आरोप में दो मेडिकल छात्रों सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

नगांव सदर पुलिस थाने के प्रभारी देबजीत दास ने बताया कि आरोपी ‘‘शुक्रवार को नगांव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से सात कंप्यूटर चोरी की घटना में शामिल थे।’’

उन्होंने बताया कि दोनों छात्र उसी कॉलेज के एमबीबीएस छात्र हैं, जबकि तीसरा आरोपी चालक है, जो जिले में कार चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य भी है।

दास ने बताया, ‘‘गिरफ्तारी शुक्रवार को की गई और एक मामला दर्ज किया गया। उन्हें शनिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया तथा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।’’

भाषा योगेश अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers