असम-मेघालय की संयुक्त समिति निजी विश्वविद्यालय के खिलाफ आरोपों की जांच करेगी: संगमा |

असम-मेघालय की संयुक्त समिति निजी विश्वविद्यालय के खिलाफ आरोपों की जांच करेगी: संगमा

असम-मेघालय की संयुक्त समिति निजी विश्वविद्यालय के खिलाफ आरोपों की जांच करेगी: संगमा

:   Modified Date:  September 5, 2024 / 05:47 PM IST, Published Date : September 5, 2024/5:47 pm IST

शिलांग, पांच सितंबर (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि असम के उनके समकक्ष हिमंत विश्व शर्मा द्वारा एक निजी विश्वविद्यालय के खिलाफ उठाए गए मुद्दों पर विचार करने के लिए एक संयुक्त समिति गठित की जाएगी।

शर्मा ने पिछले महीने मेघालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूएसटीएम) और इसके मालिक महबूब-उल-हक के खिलाफ कई आरोप लगाए थे जो इसके कुलाधिपति भी हैं।

असम के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर जल-जमाव के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार है।

संगमा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “असम के मुख्यमंत्री और मैंने यूएसटीएम के मुद्दे पर बातचीत की। हमने निर्णय लिया है कि हम दोनों राज्यों के अधिकारियों की एक संयुक्त समिति गठित करेंगे। यह समिति असम के मुख्यमंत्री द्वारा उठाई गई सभी चिंताओं पर गौर करेगी।”

दोनों पूर्वोत्तर पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव एक समिति गठित करने के लिए संपर्क में हैं।

शर्मा ने यूएसटीएम पर अपने परिसर में पहाड़ियों को तोड़कर नए ढांचे बनाने के लिए ‘बाढ़ जिहाद’ में शामिल होने का आरोप लगाया, जिसके कारण गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर जलभराव हुआ है। यूएसटीएम मेघालय के री-भोई जिले में ‘नाइंथ मील’ क्षेत्र में स्थित है, जो जोराबाट सहित गुवाहाटी के बाहरी इलाके में है।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)