असम में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से 252 सरकारी स्कूलों का होगा पुनरुद्धार |

असम में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से 252 सरकारी स्कूलों का होगा पुनरुद्धार

असम में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से 252 सरकारी स्कूलों का होगा पुनरुद्धार

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 11:03 AM IST
,
Published Date: January 24, 2025 11:03 am IST

गुवाहाटी, 24 जनवरी (भाषा) असम सरकार राज्य के प्रमुख ग्रामीण स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सुधारने के उद्देश्य से 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से ऐसे 252 सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के लिए नयी इमारतों का निर्माण कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ममता होजाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पिछले साल बजट घोषणाओं के अनुसार 126 विधानसभा क्षेत्रों में से 252 सरकारी स्थानीय स्कूलों का चयन किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास निधि (आरआईडीएफ) के अंतर्गत एक परियोजना के तहत इन स्कूलों के बुनियादी ढांचे को उन्नत कर रहे हैं। स्कूलों का चयन संबंधित विधायकों के सुझावों के अनुसार किया जाता है।’’

होजई ने कहा कि अधिकतर स्कूलों में निर्माणकार्य शुरू हो गया है और यह अगले साल तक पूरा हो जाएगा।

खर्च के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हर स्कूल के निर्माण की लागत सात करोड़ रुपये से आठ करोड़ रुपये होगी। कुल व्यय 1,827 करोड़ रुपये है।’’

असम के वित्त मंत्री अजंता नियोग ने 2024-25 के बजट में राज्य भर के सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए एक पहल की घोषणा की थी।

पिछले साल बजट पेश करने के दौरान उन्होंने कहा था, ‘‘हमारी सरकार 2,369.86 करोड़ रुपये के कुल व्यय से राज्य के 322 स्कूलों का कायाकल्प करेगी।’’

हालांकि, होजाई ने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी कि क्या इन स्कूलों में स्थानीय भाषा के माध्यम से ही पढ़ाई होगी या इनका उन्नयन कर यहां अब अंग्रेजी भाषा के साथ साथ माध्यम के रूप में दो भाषाओं में पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में सरकार समय आने पर निर्णय लेगी।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers