गुवाहाटी, छह नवंबर (भाषा) असम के दरांग जिले में गैंडे का शिकार करने वाले चार संदिग्ध शिकारियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डीजीपी जी पी सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि चारों शिकारी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान में एक गैंडे को मारने की योजना बना रहे थे, तभी मंगलवार रात उन्हें पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि शिकारियों के पास से एक राइफल, गोला-बारूद, तीन मोबाइल फोन, पांच मोटरसाइकिल आदि जब्त की गई हैं।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
8 hours ago