गुवाहाटी, 20 मार्च (भाषा) असम के श्रीभूमि जिले में एक डॉक्टर ने एक अविवाहित महिला के नवजात शिशु को एक दंपति को कथित तौर पर बेच दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फरार आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जिला बाल संरक्षण इकाई (सीपीयू) की एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें करीब चार-पांच दिन पहले शिशु को अवैध रूप से गोद लेने के संबंध में सूचना मिली थी।
अधिकारी ने कहा, ‘जब हमने जांच शुरू की तो यह मामला सही पाया गया। डॉक्टर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर नवजात को श्रीभूमि के एक दंपति को मोटी रकम लेकर सौंप दिया।’
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लगभग चार महीने पहले एक महिला गर्भपात कराने के लिए आरोपी डॉक्टर के पास पहुंची थी। लेकिन डॉक्टर ने उस समय ऐसा करने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह लगभग पांच महीने की गर्भवती थी।
अधिकारी ने कहा, ‘इसके बाद, कुछ दिन पहले डॉक्टर ने निजी अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन कर महिला का प्रसव कराया और फर्जी कागजात तैयार कर शिशु को बेच दिया।’
बाल संरक्षण इकाई ने नवजात को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्युसी) के हवाले कर दिया है।
अधिकारी ने कहा, ‘डॉक्टर और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। आरोपी डॉक्टर फरार है।’
भाषा राखी सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)