असम उपचुनाव: पांच विधानसभा सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान |

असम उपचुनाव: पांच विधानसभा सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान

असम उपचुनाव: पांच विधानसभा सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 01:01 PM IST, Published Date : November 13, 2024/1:01 pm IST

गुवाहाटी, 13 नवंबर (भाषा) असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान बुधवार को मतदान के शुरुआती चार घंटों में 9.1 लाख मतदाताओं में से 30 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, 4,54,963 महिलाओं और 19 तृतीय लिंगी मतदाताओं सहित 9,09,057 मतदाताओं में से लगभग 30.31 प्रतिशत ने 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक पहले चार घंटों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

एक अधिकारी ने कहा कि इन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में 2,617 ‘सर्विस वोटर’ भी हैं, जहां परिसीमन पूर्व के आंकड़ों के अनुसार मतदान हो रहा है।

धोलाई (सुरक्षित), सिदली (सुरक्षित), बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है। ये सीटें हाल में हुए लोकसभा चुनावों में इनके प्रतिनिधियों के जीतने के बाद खाली हो गई थीं।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बोंगाईगांव में सबसे अधिक 32.9 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद सिदली में 32.2 प्रतिशत, समागुरी में 31.65 प्रतिशत, बेहाली में 30.4 प्रतिशत और धोलाई में 24.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मतदान अब तक शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और हमें कोई प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं मिली है। लोग सुबह 5:30 बजे से ही अपने-अपने बूथ पर आना शुरू हो गए थे। अधिकांश स्थानों पर मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।’’

उन्होंने कहा कि ‘मॉक पोलिंग’ के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी की खबरें आईं थीं, जिन्हें बदल दिया गया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मतदान शुरू होने के बाद कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी की खबरें मिली थीं और पर्याप्त संख्या में ईवीएम रिजर्व में रखे जाने के कारण उन मशीनों को तुरंत बदल दिया गया।

अधिकांश उम्मीदवार अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान के पहले दो घंटों के दौरान मतदान कर चुके हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बेहाली, समागुरी, धोलाई, बोंगाईगांव और सिदली के लोगों से उपचुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आपकी आवाज मायने रखती है और आप जो चुनाव करेंगे, वह आने वाले दिनों में आपके निर्वाचन क्षेत्र के विकास की दिशा निर्धारित करेगा।’

भाषा योगेश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)