असम में भाजपा विधायक ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ सीईसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई |

असम में भाजपा विधायक ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ सीईसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई

असम में भाजपा विधायक ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ सीईसी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई

Edited By :  
Modified Date: October 26, 2024 / 10:02 PM IST
,
Published Date: October 26, 2024 10:02 pm IST

नगांव (असम), 26 अक्टूबर (भाषा) असम में भाजपा के एक विधायक ने कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के समक्ष शनिवार को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया है कि हुसैन ने उपचुनाव प्रचार के दौरान बार-बार ‘गोमांस खाने’ संबंधी टिप्पणी की, जिससे ‘काफी सांप्रदायिक तनाव’ पैदा हुआ है।

हुसैन अपने बेटे तंजील के लिए प्रचार कर रहे हैं, जो सामगुड़ी सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

इस सीट से हुसैन बीते 23 साल से विधायक थे। हालांकि, उनके लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

बरहामपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जीतू गोस्वामी ने नगांव जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से दर्ज कराई गई शिकायत में हुसैन पर प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

विधायक ने शिकायत में दावा किया, ‘हुसैन ने कई बार गोमांस खाने के संबंध में बयान दिए हैं, जिससे हमारे समुदाय में काफी सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ है।’

इस बीच, हुसैन ने शनिवार को सामगुड़ी में अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक बार फिर दावा किया कि 23 अक्टूबर को सामगुड़ी में भाजपा द्वारा आयोजित एक बैठक के दौरान गोमांस परोसा गया था।

उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा सदस्यों के बीच कार्यक्रम स्थल पर झड़प हुई थी।

हुसैन ने कहा, ‘गोहत्या के खिलाफ बोलने वाली भाजपा चुनाव जीतने के लिए इस हद तक गिर गई है।’

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)