इंफाल, 26 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को इंफाल पूर्वी जिले के पंगेई में मणिपुर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के दौरे के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र से सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रबंधन में सरकारी तंत्र के अधिकतम उपयोग की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
जब सिंह से उन खबरों के बारे में पूछा गया कि केंद्र ने अंतरिम व्यवस्था के रूप में राज्य के 10 किलोमीटर के भीतर म्यांमा के लोगों को प्रवेश की अनुमति दी है,त्र तो उन्होंने कहा, “अभी केंद्र की ओर से कोई संदेश नहीं आया है।”
सिंह ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि पड़ोसी देश के साथ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद वीजा और पासपोर्ट जारी करने के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए प्रवेश दिया जाएगा। राज्य सरकार केंद्र से सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रबंधन के लिए सरकारी तंत्र को नियोजित करने के लिए कह रही है।”
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन कमाए 11 करोड़ रुपये
9 mins agoअजमेर में सालाना ‘उर्स’ से पहले दरगाह के पास से…
29 mins ago