अशोकन चेरुविल के उपन्यास ‘कट्टूरकाडावु’ को वायलार पुरस्कार |

अशोकन चेरुविल के उपन्यास ‘कट्टूरकाडावु’ को वायलार पुरस्कार

अशोकन चेरुविल के उपन्यास ‘कट्टूरकाडावु’ को वायलार पुरस्कार

:   Modified Date:  October 6, 2024 / 04:45 PM IST, Published Date : October 6, 2024/4:45 pm IST

तिरुवनंतपुरम, छह अक्टूबर (भाषा) प्रसिद्ध लेखक अशोकन चेरुविल को उनके उपन्यास “कट्टूरकाडावु” के लिए प्रतिष्ठित वायलार पुरस्कार के लिए चुना गया है।

प्रसिद्ध कवि और गीतकार वायलार रामवर्मा के सम्मान में वायलार रामवर्मा स्मृति न्यास द्वारा स्थापित इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और प्रसिद्ध मूर्तिकार कनयी कुन्हीरामन द्वारा निर्मित एक मूर्ति प्रदान की जाती है।

लेखक बेन्यामिन, प्रोफेसर के.एस. रवि कुमार और ग्रेसी के निर्णायक मंडल ने पुरस्कार विजेता का चयन किया।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए न्यास के पदाधिकारियों ने कहा कि समिति ने “कट्टूरकाडावु” का मूल्यांकन केरल की राजनीतिक चेतना के आख्यान के रूप में किया है।

अंतिम दौर के लिए 330 प्रविष्टियों में से छह पुस्तकों का चयन किया गया।

यह पुरस्कार 27 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे यहां निशागांधी ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। उसी दिन वायलार रामवर्मा की पुण्यतिथि भी है।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)