Owaisi will confiscate BJP security deposit: लोकसभा चुनाव की तीसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान थम चुका है। इसी बीच, एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद लोकसभा उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पुलिस और ईसीआई को तेलंगाना के सभी मतदान केंद्रों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित किए जाने चाहिए। केवल हैदराबाद मतदान केंद्रों पर ध्यान क्यों? निज़ामाबाद पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाए। आदिलाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, करीमनगर और महबूबनगर… हम बीजेपी की जमानत जब्त कर लेंगे।
वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा था कि क्या एक प्रधानमंत्री को यह शोभा देता है कि वे यह बात कहें कि हिंदू महिलाओं के गले से मंगलसूत्र को छीनकर मुसलमानों को देने की साजिश रची जा रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भी पीएम मोदी के बयान की आलोचना की।
Owaisi will confiscate BJP security deposit: मस्जिद की तरफ सांकेतिक तीर बनाने का काम करके बीजेपी नेता ने खुद का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि बीजेपी की प्रत्याशी माधवीलता अभी नई-नई आई हैं, उन्हें जानकारी नहीं है। वे गलत बातें कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से है। उन्होंने कहा कि मेरे सामने कोई भी चुनौती नहीं है।
#WATCH | AIMIM chief and Hyderabad LS candidate Asaduddin Owaisi says, "Police and ECI should focus on all polling booths of Telangana. Elections should be conducted in a free and fair manner…Why only focus on Hyderabad polling booths? Why not focus on Nizamabad, Adilabad,… pic.twitter.com/nc1yuF55Vc
— ANI (@ANI) May 6, 2024