Asaduddin Owaisi blame on pm narendra modi regarding mosque excavation

‘PM मोदी के घर के नीचे भी मस्जिद है, वहां भी होगी खुदाई?’, असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना

Asaduddin Owaisi latest statement: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात चुनाव को लेकर सूरत में एक जनसभा की। इस दौरा पीएम मोदी पर बरसे।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : May 23, 2022/5:38 pm IST

Asaduddin Owaisi latest statement: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात चुनाव को लेकर सूरत में एक जनसभा की। इस दौरान ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मोदी का मुकाबला सिर्फ मैं कर सकता हूं, राहुल गांधी नहीं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more : 2 गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था पति, मना किया तो पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर शव के साथ बिताई रात 

उन्होंने कहा कि भारत का मुसलमान किराएदार नहीं है। लोग हमें मुगलों से जोड़ते हैं, लेकिन हमारा मुगलों से कोई रिश्ता नहीं है। ज्ञानवापी मस्जिद आपकी नहीं है, बाबरी मस्जिद चली गई तो क्या ज्ञानव्यापी को भी जाने देंगे?  इतना ही नहीं ओवैसी ने सभा में मौजूद लोगों से मस्जिदों को आबाद करने की शपथ लेने को भी कहा।

read more : अपना राशन कार्ड तुरंत वापस करें, नहीं तो होगी कार्रवाई! आदेश से मची खलबली 

ओवैसी ने बीजेपी और आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ को हर मस्जिद के नीचे मंदिर नजर आता है क्योंकि वो भारत के मुसलमानों को मुगलों से जोड़कर देखते हैं। दावा करने को तो मैं भी कह सकता हूं कि मोदी जहां रहते हैं, उसके नीचे मस्जिद है, क्या उसकी भी खुदाई की जाएगी?