Asad ahmed encounter news atik ahmed up special task force

आखिरी बार भी बेटे का चेहरा नहीं देख पायेगा माफिया अतीक अहमद, जनाज़े में शामिल होने नहीं मिली इजाजत

उसने कहा था की वह अपने बेटे के आखिरी सफर में शामिल होना चाहता हैं, उसके जनाज़े में शामिल होना चाहता हैं। हालाँकि अब खबर आई हैं की कोर्ट ने कानूनी दांवपेंच के चलते अतीक की मांग को मंजूरी देने से इंकार कर दिया हैं।

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2023 / 09:42 PM IST
,
Published Date: April 13, 2023 9:38 pm IST

Asad ahmed encounter news : साबरमती जेल में बंद कुख्यात माफिया अतीक अहमद की इच्छा पूरी नहीं हो पायेगी। अभागा पिता अतीक अपने मृत बेटे का असद चेहरा भी आखिरी बार नहीं देखा पायेगा। कोर्ट ने जनाजे में शामिल होने की उसकी मांग को ठुकरा दिया हैं। दरअसल अतीक को बेटे के एनकाउंटर की खबर उस वक़्त मिली थी जब पेशी के दौरान वह कोर्ट में था। उसने कहा था की वह अपने बेटे के आखिरी सफर में शामिल होना चाहता हैं, उसके जनाज़े में शामिल होना चाहता हैं। हालाँकि अब खबर आई हैं की कोर्ट ने कानूनी दांवपेंच के चलते अतीक की मांग को मंजूरी देने से इंकार कर दिया हैं।

Read more : ‘असद अहमद का एनकाउंटर फर्जी, पुलिस अपनी कुर्सी बचाने सरकार के दबाव में’, जाने किस नेता ने उठाएं मुठभेड़ पर सवाल

Read more : बेहद खतरनाक हैं UP की स्पेशल टास्क फ़ोर्स, कल्याण सिंह की सुपारी लेने वाले को ढेर करने बनाई गई थी ये टीम

Asad ahmed encounter news : बता दें की आज गुरुवार 1 बजे झाँसी के पास पुलिस और असद के बीच हुई मुठभेड़ में असद अहमद और उसका एक साथी मारा गया था। असद पर उमेश पाल के हत्या का सनसीखेज आरोप था। इस हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके सर पर 5 लाख रूपये का इनाम भी रखा था। आज सुबह खबर मिली की झाँसी के पास उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फ़ोर्स के साथ हुए मुठभेड़ में असद और उसका एक साथ ढेर हो गया हैं। बताया जा रहा हैं की पिता की गैर मौजूदगी में अतीक के परिवाए के दुसरे लोग झाँसी जायेंगे और असद के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें