Asad Ahmed Encounter in Jhansi : झांसी। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि असद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में मोस्ट वांटेड थाा और 5 लाख रुपए का ईनाम भी था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। असद के पास से 1 विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस ने असद के साथ एक और शूटर को भी मार गिराया है, उसके पास से भी एक विदेशी हथियार बारामद हुई है।
आपको बता दें कि असद अहमद अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा था। उसने इसी साल लखनऊ के एक नामी स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। असद पढ़ाई में तेज था। रिपोर्ट के मुताबिक वह लॉ की पढ़ाई करना चाहता था और विदेश जाना चाहता था। हालांकि उसके आपराधिक इतिहास के चलते पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ और विदेश जाने का सपना पूरा नहीं हुआ।
Asad Ahmed Encounter in Jhansi : असद अहमद गुस्सैल मिजाज का था। उसने अपने शिक्षकों को भी नहीं छोड़ा था। स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह एक रस्साकसी प्रतियोगिता में अपनी टीम की अगुवाई कर रहा था। लेकिन उसकी टीम हार गई। हार से असद इतना गुस्साया कि शिक्षकों की पिटाई कर दी थी। अतीक का ऐसा आतंक था कि इस मामले की थाने में भी शिकायत तक नहीं हुई।
आगामी 23 नवंबर को ‘सोरेन एंड कंपनी’ को विदाई दे…
3 hours ago