Jammu-Kashmir Chunav 2024 : नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें बीजेपी ने कोकरनाग से चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर को चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि बीजेपी ने आज ही 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद उस लिस्ट में संशोधित किया और फिर बाद में 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी किया। लिस्ट के जारी होते ही बीजेपी में बवाल मच गया है।
दरअसल, भाजपा के कार्यकर्ता टिकट बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जिन भाजपा नेताओं को टिकट नहीं मिला, उनके समर्थक जम्मू में भाजपा कार्यालय पहुंच गए हैं और अपने उम्मीदवार के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ता जंकर नारेबाजी भी कर रहे हैं।
#WATCH | Jammu, J&K: Supporters of BJP leaders who did not get a ticket to contest in J&K Assembly elections reach BJP Office in Jammu, demanding a ticket for their candidate. pic.twitter.com/tbZo7bVfA3
— ANI (@ANI) August 26, 2024
बीजेपी जम्मू-कश्मीर एससी मोर्चा के अध्यक्ष जगदीश भगत ने कहा कि मैं पिछले 18 सालों से बीजेपी के लिए पूरे दिन काम कर रहा हूं लेकिन आज मेरे साथ अन्याय हुआ है। एसएसपी मोहन लाल 2 दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें मैंडेट दे दिया गया। अगर इस मैंडेट को रोका नहीं गया तो बीजेपी को खामियाजा भुगतना होगा।
#WATCH | Jammu: J&K BJP President Ravinder Raina says, “All the party workers of BJP who have gathered here I respect them. Every party worker of BJPO is important to us. I will meet each and everyone, I am meeting the senior leaders of the party and having a conversation with… pic.twitter.com/oKvvEqsCtd
— ANI (@ANI) August 26, 2024
सूची जारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा है कि बीजेपी के सभी पार्टी कार्यकर्ता जो यहां एकत्र हुए हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। पार्टी का हर कार्यकर्ता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। रविंदर रैना ने कहा कि मैं हर किसी से मिलूंगा, मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहा हूं। अगर पार्टी का कोई कार्यकर्ता परेशान है या कोई समस्या है तो हम बैठकर समाधान निकालेंगे।