pm kisan nidhi 17th instalment update

प्रधानमंत्री किसान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी, पद संभालते ही पीएम मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात

pm kisan nidhi 17th instalment:

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2024 / 02:40 PM IST
,
Published Date: June 10, 2024 12:38 pm IST

pm kisan nidhi 17th instalment: नईदिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने कल ही पीएम पद की शपथ ली है, उसके बाद उन्होंने पहला फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री किसान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किए है। यानि कि तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी द्वारा हस्ताक्षरित पहली फाइल प्रधानमंत्री किसान निधि जारी करने से संबंधित है।

तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

read more:  Mumbai-Indore Flight Indigo Airlines लड़खड़ाई। फ्लाइट में मौजूद यात्रियों में बना डर का माहौल

pm kisan nidhi 17th instalment शपथ ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ पहुंच कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान निधि जारी करने की फाइल को मंजूरी दे दी। इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने पर हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित हो।

जाहिर है कि देशभर में किसानों के खाते में 17वीं किस्त जल्द आएगी। बता दें कि पीएम किसान निधि के तहत हर साल देश के करोड़ों किसानों के खाते में 6000 हजार रुपए डाले जाते हैं। हर चार माह में दो हजार किसानों को दिए जाते हैं।

read more: मलिक ने इमाद वसीम पर जानबूझकर गेंदें बर्बाद करने का आरोप लगाया

 

 
Flowers