सरकार के साथ बैठक से पहले आर्य समाज ने सिंघु बॉर्डर पर किया हवन, प्रदर्शनकारी किसान ने कही ये बड़ी बात... | Arya Samaj performs Havan on Singhu border before meeting with government

सरकार के साथ बैठक से पहले आर्य समाज ने सिंघु बॉर्डर पर किया हवन, प्रदर्शनकारी किसान ने कही ये बड़ी बात…

सरकार के साथ बैठक से पहले आर्य समाज ने सिंघु बॉर्डर पर किया हवन, प्रदर्शनकारी किसान ने कही ये बड़ी बात...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: December 8, 2020 5:15 pm IST

नई दिल्‍ली: कृषि कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर पिछले 13 दिनों से हजारों किसान आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, आज किसानों ने भारत बंद किया था। सरकार ने कल किसानों को एक बार फिर चर्चा के लिए बुलाया है। लेकिन इससे पहले किसानों के समर्थन में आर्य समाज ने हवन किया। बता दें कि किसानों ने आज मशाल रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया।

Read More: चक्रवात के कारण मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, इतने दिनों तक नहीं पड़ेगी ठंड, बढ़ सकता है तापतान

एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि “हम हवन इसलिए कर रहें क्योंकि कल जो बैठक होने वाली है उसमें सरकार किसान के पक्ष में फैसला दें और अपने काले कानूनों को वापस लें।” वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच होने वाली छठे दौर की वार्ता से पहले किसानों के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया। किसान नेताओं और अमित शाह के बीच वार्ता जारी है।

Read More: किसान आंदोलन का ट्रेनों पर असर, राजधानी से होकर जाने वाली 4 गाड़ियां रद्द

ज्ञात हो कि सरकार और किसानों के बीच अब तक दो बैठकें हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया है। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानून को रद्द करे और नए कानून बनाए। वहीं, चर्चा के दौरान सरकार की ओर से इस बात का आश्वासन दिया है कि किसानों की मांग के अनुरूप कानून में संशोधन किया जाएग, लेकिन किसान कानून को रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Read More: अमेरिका तक फैली किसान आंदोलन की आग, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर वीडियो किया जारी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers