Excise Policy Scam Case
तेज बारिश से रायपुर में जगह जगह जल भराव की स्थिति....
जल भराव के बीच पार्षद कर रहे विरोध प्रदर्शन....
पानी में डूबी सड़क में खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे पार्षद अमर बंसल....
स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद हैं अमर बंसल
समता और चौबे कॉलोनी में बारिश के कारण जल मग्न हो गई हैं सड़कें
मालवीय रोड, बांस टाल, काली माता वार्ड, महामाया पारा वार्ड में सड़कों में जल भराव
बुढ़ा तालाब मुख्य सड़क, लाखे नगर डाल, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में कई इलाकों की सड़कें जलमग्न
पंडरी से अवंती बाई लोधी चौक में सड़क का हिस्सा पानी में डूबा.
इस बार भी बारिश में कई जगह जलभराव, खोखले निकल रहे निगम के दावे
भोपाल
CBI कोर्ट ने खारिज की मलय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य की जमानत याचिका
CBI कोर्ट से मलय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य सुमा भास्करन को झटका, जमानत याचिका खारिज
कोर्ट से 4 आरोपियों की पहले ही जमानत याचिका खारिज हो चुकी है, कुल 13 लोग हुए हैं गिरफ्तार
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आजादी के बाद यहां की बेटियों और कमजोर वर्ग के लोगों को उनके हकों से वंचित रखा गया। सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने सभी को अधिकार और अवसर दिए हैं..."
कांकेर-
कांकेर लोकसभा के 4 मतदान केंद्रों में फिर से होगी काउंटिंग
चुनाव आयोग ने मंजूर की कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की याचिका
बीरेश ठाकुर ने 4 मतदान केंद्रों के EVM में गड़बड़ी की जताई थी आशंका
बालोद ,गुण्डरदेही ,सिहावा के 4 मतदान केंद्रों में होगी काउंटिंग
कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की 1884 वोटों से हुई थी हार
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर को अंधकार और निराशा के दलदल से निकालकर शांति, समृद्धि और विकास की ओर ले जाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है..." pic.twitter.com/Y5sGvwtE1L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
सक्ती-
पुलिस ने की युवक की बेरहमी से पिटाई
चोरी के आरोप में युवक को जमकर पीटा
युवक गंभीर घायल, अस्पताल में किया भर्ती
प्राथमिक इलाज के बाद रायगढ़ किया रेफर
प्रधान आरक्षक अश्वनी जायसवाल पर आरोप
पीड़ित के भाई ने TI को दिया शिकायत पत्र
मालखरौदा थाना क्षेत्र की घटना
महासमुंद:
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लापता नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद
खेलने के लिए घर बाहर गया था नाबालिग
लापता होने पर पुलिस ने अपहरण का दर्ज किया था मामला
4 दिनों के बाद खल्लारी रेलवे स्टेशन पर मिला नाबालिग
16 जून को मौहारीभाठा से लापता हुआ था बच्चा
पुलिस और CWC की टीम कर रही नाबालिग से पूछताछ
ASP प्रतिभा तिवारी ने किया मामले का किया खुलासा
भूपेश बघेल के बयान पर ओपी चौधरी का पलटवार
5 साल के माफियाराज के सुशासन आया है
इससे आपको तकलीफ हो रही है
आपकी सरकार चलाने वाले जेल में है या बेल में
काफी दिनों तक आपकी सरकार तो जेल से चली थी
भूपेश बघेल ने साय सरकार पर बोला था हमला
सरकार ओपी चला रहे, या विजय शर्मा या अरुण साव
चंडीगढ़: किरण चौधरी के इस्तीफे को लेकर कुमारी शैलजा के बयान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "टिकटों का बंटवारा कांग्रेस हाईकमान करता हूं। ये बातें वहां कहनी चाहिए, कोई भी वरिष्ठ नेता हो...जो भी फैसला हाईकमान करता है वो सभी को मान्य होता है।"
#WATCH चंडीगढ़: किरण चौधरी के इस्तीफे को लेकर कुमारी शैलजा के बयान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "टिकटों का बंटवारा कांग्रेस हाईकमान करता हूं। ये बातें वहां कहनी चाहिए, कोई भी वरिष्ठ नेता हो...जो भी फैसला हाईकमान करता है वो सभी को मान्य होता है।" pic.twitter.com/claUd2V6Pl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
उत्तराखंड: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "इस बार उत्तराखंड में जंगल में आग लगने की घटनाएं ज्यादा हुई हैं...हमने इसको लेकर काफी बैठके भी की...हम समाधान खोजने के लिए वन अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस पर मिलकर काम कर रही हैं..."
दिल्ली: आतिशी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हरियाणा के जल मंत्री ने आतिशी को जवाब दिया है...हरियाणा दिल्ली को अतिरिक्त पानी दे रहा है। दिल्ली में पानी की चोरी, पानी की कालाबाजारी और पानी बेचने का धंधा जो AAP के मंत्री और विधायक कर रहे हैं, आतिशी उनपर पर्दा डालने के लिए यह सब राजनीतिक नौटंकी कर रही हैं..."
केरल: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दे पर कहा, "...यह चौंका देने वाला है। पेपर लीक कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम सिद्धांतों की लड़ाई लड़ रहे हैं। मुझे खुशी है कि राहुल गांधी और कांग्रेस देश के युवाओं के साथ मज़बूती से खड़े हैं और हम उन्हें निराश नहीं करेंगे।"
दिल्ली: आतिशी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "आतिशी जी और AAP के नेता ड्रामा कर रहे हैं। पीने का पानी जितना चाहिए उतना पानी दिल्ली में उपलब्ध है। हरियाणा से पूरा पानी आ रहा है...यह जो किल्लत है...इनके नेता जानबूझकर लीकेज कराते हैं ताकि वहां से टैंकर फ्री में पानी भर सकें और जनता को पैसे लेकर दे(पानी) सकें। इन्हें इसपर कार्रवाई करनी चाहिए..."
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने कहा, "प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय है। अगर उसपर नकेल कसनी है तो अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का विधायक चाहिए..."
NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं। कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था। लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते....: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर: भारतीय रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल-चिनाब रेल ब्रिज पर ट्रायल रन किया। यह पुल रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच बनाया गया है। इस लाइन पर रेल सेवाएं जल्द ही शुरू होंगी।
रीवा: डिप्टी CM के आवास का घेराव करने निकले NSUI छात्र
डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला के आवास का घेराव करने निकले छात्र
NSUI के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
लाठी चार्ज में NSUI के कई छात्र हुए घायल
नर्सिंग और नीट घोटाले को लेकर कर रहे प्रदर्शन
नर्मदापुरम: CBI की टीम पहुंची नर्मदापुरम
पवारखेड़ा में BRD नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज खंगाले जा रहे
CBI टीम के साथ मजिस्ट्रेट और अधिकारी मौजूद
CBI की टीम इटारसी के अस्पताल में भी कर रही जांच
BRD कॉलेज से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही
कोर्ट के आदेश पर शूटेवल कॉलेज की भी जांच की जा रही
भोपाल
घर मे घुसकर डॉक्टर की पत्नी के साथ लूट
नूरमहल स्थित घर पर आरोपी महिलाओं ने घर मे घुसकर आंख में डाली मिर्ची
सोना चांदी लूट कर ले गयी बुरखाधारी महिलाएं
वारदात के समय अकेली थीं डॉ की पत्नी
घर के बाहर लगी डोर बेल को बजाकर खुलवाया गेट
गेट खुलते ही आरोपी महिलाओं ने आंखों में डाली मिर्ची
वारदात के बाद महिलाओं ने बदले कपड़े पुलिस के हाथ लगे फुटेज
मौके पर पहुंची शाहजानाबाद पुलिस
सिवनी- गौवंश के 50 से ज्यादा शव मिलने से फैली सनसनी
धूमा और घँसौर में बड़ी संख्या में मिले गौवंश के शव
धूमा क्षेत्र में मैदान में और घँसौर क्षेत्र में नदी में मिले गौवंश के शव
गौवंश की हत्या कर शव फेंकने की आशंका
मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी
कलेक्टर क्षितिज सिंघल का बयान
मामले की जांच के बाद आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्यवाई।
ग्वालियर की घटना पर मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने जताया दुःख
मंत्री ने परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया
शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें- मंत्री
शोकमय परिजनों को यह वज्रपात सहन करने का आत्मबल प्रदान करें- मंत्री
एक ही परिवार के तीन लोगों के असमय निधन का समाचार हृदयविदारक है- मंत्री
आश्वासन दिया कि दुःख की इन परिस्थितियों में सेवक मजबूती से परिजनों के साथ हैं- मंत्री
ड्राय फ्रूट्स कारोबारी और दो बेटियां
घर में आग लगने से हुई है मौत
हंदवाड़ा मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने पर ब्रिगेडियर दीपक मोहन ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों को सोपोर के राफियाबाद इलाके में कुछ आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिल रही थी। 19 जून को हमें जम्मू-कश्मीर पुलिस से विशेष सूचना मिली कि हादीपोरा गांव के एक घर में आतंकी देखे गए हैं। इस सूचना के बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया और इलाके की घेराबंदी की। प्रक्रिया के अनुसार, पड़ोसी घरों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया गया। दोनों आतंकी - उस्मान और उमर - पाकिस्तान के थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। आतंकी उस्मान साल 2020 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सभी ऑपरेशनों में हमें कश्मीर के लोगों का समर्थन मिला है।"
कोलकाता | NEET परीक्षा 2024 विवाद पर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा, "इस तरह का घोटाला अविश्वसनीय है। पहले राज्य मेडिकल परीक्षा आयोजित करते थे। एनडीए के सत्ता में आने के बाद, उन्होंने NEET को अपने अधीन कर लिया। हम इस घोटाले में ईडी या सीबीआई जांच कब देखेंगे?"
#WATCH | Kolkata | On NEET exam 2024 controversy, West Bengal Education Minister Bratya Basu says, "This kind of scam is unbelievable. Earlier, the States were conducting medical exams. After NDA came to power, they took NEET under them. When will we see ED or CBI probe in this… pic.twitter.com/LzCKUEsmT1
— ANI (@ANI) June 20, 2024
नागांव, असम: नागांव में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति बनी हुई है।
#WATCH नागांव, असम: नागांव में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति बनी हुई है। pic.twitter.com/a2Ag88Shjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा, "प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा, "प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा..." https://t.co/jBi0hpKL64 pic.twitter.com/wo4DHXzLGD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
जबलपुर-
घर के सामने ईंट रखने को लेकर विवाद
डंडे-कुल्हाड़ी से परिवार पर किया हमला
2 महिलाओं समेत 5 लोग घायल
सुनवाई नहीं होने पर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित
चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज
कटंगी थाना क्षेत्र का कूडन मोहल्ला का मामला
इंदौर : अंजली की सुसाइड का आईपैड से खुलेगा राज
भाई ने पुलिस को सौंपा जांच के लिए छोटी बहन का आईपैड
अंजली ज्यादातर आईपैड के साथ रहती थी बिजी
पुलिस को आशंका अंजली ने ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए तो नहीं कर लिया सुसाइड...
अंजली यमयार ने मंगलवार को अपोलो डीबी सिटी के 14 मंजिल से छलांग लगाकर कर ली थी खुदकुशी..
लसुड़िया थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
कांग्रेस ने हार की समीक्षा के लिए बनाई समिति
मामले में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
कैसे समीक्षा करेंगे यह तो कांग्रेसी ही बताएंगे
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सभी निपटे हुए लोग हैं
कांग्रेस के लोग ताश के पत्ते की तरह बदलते रहते हैं
कौन आ और नहीं आ रहा इससे प्रभाव नहीं पड़ता
लखनऊ: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भाजपा की सरकार में हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश में भी 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है... मैं समझता हूं कि इसकी जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश से जांच करवाई जाए... अभी गुजरात में जहां भी NEET परीक्षा के सेंटर पड़े हैं वहां के कई बच्चों ने टॉप किया है, क्या कारण है? इसका मतलब दाल में कहीं न कहीं कुछ काला है... इसकी जांच होनी चाहिए..."
#WATCH लखनऊ: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भाजपा की सरकार में हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश में भी 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है... मैं समझता हूं कि इसकी जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के… pic.twitter.com/YeanpsrGo0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस सदस्य माइकल मैककॉल के नेतृत्व में द्विदलीय अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस सदस्य माइकल मैककॉल के नेतृत्व में द्विदलीय अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। pic.twitter.com/cFCfRycLTM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
INDIA Live News and Updates 20th June 2024: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिल गई है. उन्हें एक लाख रुपये की जमानत राशि पर ये राहत मिली है। ईडी ने जमानत के विरोध के लिए 48 घंटे का समय मांगा है। कोर्ट ने कहा कि ये दलीलें कल ड्यूटी जज के सामने की जा सकती है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि एक लाख रुपये के मुचलके पर कल शुक्रवार को केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आयोजित ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आ रहा यह बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है।”
#WATCH जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आयोजित ‘युवाओं का सशक्तिकरण, जम्मू-कश्मीर में बदलाव’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आ रहा यह बदलाव हमारी सरकार की बीते 10 सालों की कोशिशों का नतीजा है।” pic.twitter.com/rLsdPZSp7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने कहा, “प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय है। अगर उसपर नकेल कसनी है तो अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का विधायक चाहिए…”
#WATCH छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने कहा, “प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय है। अगर उसपर नकेल कसनी है तो अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का विधायक चाहिए…” pic.twitter.com/CdaijzOQkI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
INDIA Live News and Updates 20th June 2024: दिल्ली: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने NEET के द्वारा लगभग 24 लाख बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया है और NET की परीक्षा के द्वारा लगभग 9 लाख बच्चों को छोड़ दिया है। मैं राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने हमें निर्देश दिए हैं कि कल देश भर में बच्चों के साथ खड़े होकर अपना विरोध जताना है। राहुल गांधी इन बच्चों की आवाज सदन में उठाएंगे। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये सरकार दोहरी नीति क्यों अपना रही है?… यह बहुत बड़ा घोटाला है… लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है… आज छात्रों की कठिनाईयों और मेहनत पर पानी फेर दिया गया है। ऐसी दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी देश के युवाओं के साथ हैं।”
#WATCH दिल्ली: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने NEET के द्वारा लगभग 24 लाख बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया है और NET की परीक्षा के द्वारा लगभग 9 लाख बच्चों को छोड़ दिया है। मैं राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने हमें… pic.twitter.com/t4Cmm96IRw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
परीक्षा दो पालियों में होगी, प्रथम पाली सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक है। परीक्षा पूर्व में निर्धारित रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग केंद्रों में होगी। (INDIA Live News and Updates 20th June 2024) इस बार कुल 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद हैं। बता दें कि इस बार मुख्य परीक्षा के लिए 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
तेज बारिश से रायपुर में जगह जगह जल भराव की स्थिति....
जल भराव के बीच पार्षद कर रहे विरोध प्रदर्शन....
पानी में डूबी सड़क में खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे पार्षद अमर बंसल....
स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद हैं अमर बंसल
समता और चौबे कॉलोनी में बारिश के कारण जल मग्न हो गई हैं सड़कें
मालवीय रोड, बांस टाल, काली माता वार्ड, महामाया पारा वार्ड में सड़कों में जल भराव
बुढ़ा तालाब मुख्य सड़क, लाखे नगर डाल, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में कई इलाकों की सड़कें जलमग्न
पंडरी से अवंती बाई लोधी चौक में सड़क का हिस्सा पानी में डूबा.
इस बार भी बारिश में कई जगह जलभराव, खोखले निकल रहे निगम के दावे
भोपाल
CBI कोर्ट ने खारिज की मलय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य की जमानत याचिका
CBI कोर्ट से मलय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य सुमा भास्करन को झटका, जमानत याचिका खारिज
कोर्ट से 4 आरोपियों की पहले ही जमानत याचिका खारिज हो चुकी है, कुल 13 लोग हुए हैं गिरफ्तार
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आजादी के बाद यहां की बेटियों और कमजोर वर्ग के लोगों को उनके हकों से वंचित रखा गया। सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने सभी को अधिकार और अवसर दिए हैं..."
कांकेर-
कांकेर लोकसभा के 4 मतदान केंद्रों में फिर से होगी काउंटिंग
चुनाव आयोग ने मंजूर की कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की याचिका
बीरेश ठाकुर ने 4 मतदान केंद्रों के EVM में गड़बड़ी की जताई थी आशंका
बालोद ,गुण्डरदेही ,सिहावा के 4 मतदान केंद्रों में होगी काउंटिंग
कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की 1884 वोटों से हुई थी हार
#WATCH श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर को अंधकार और निराशा के दलदल से निकालकर शांति, समृद्धि और विकास की ओर ले जाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है..." pic.twitter.com/Y5sGvwtE1L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
सक्ती-
पुलिस ने की युवक की बेरहमी से पिटाई
चोरी के आरोप में युवक को जमकर पीटा
युवक गंभीर घायल, अस्पताल में किया भर्ती
प्राथमिक इलाज के बाद रायगढ़ किया रेफर
प्रधान आरक्षक अश्वनी जायसवाल पर आरोप
पीड़ित के भाई ने TI को दिया शिकायत पत्र
मालखरौदा थाना क्षेत्र की घटना
महासमुंद:
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लापता नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद
खेलने के लिए घर बाहर गया था नाबालिग
लापता होने पर पुलिस ने अपहरण का दर्ज किया था मामला
4 दिनों के बाद खल्लारी रेलवे स्टेशन पर मिला नाबालिग
16 जून को मौहारीभाठा से लापता हुआ था बच्चा
पुलिस और CWC की टीम कर रही नाबालिग से पूछताछ
ASP प्रतिभा तिवारी ने किया मामले का किया खुलासा
भूपेश बघेल के बयान पर ओपी चौधरी का पलटवार
5 साल के माफियाराज के सुशासन आया है
इससे आपको तकलीफ हो रही है
आपकी सरकार चलाने वाले जेल में है या बेल में
काफी दिनों तक आपकी सरकार तो जेल से चली थी
भूपेश बघेल ने साय सरकार पर बोला था हमला
सरकार ओपी चला रहे, या विजय शर्मा या अरुण साव
चंडीगढ़: किरण चौधरी के इस्तीफे को लेकर कुमारी शैलजा के बयान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "टिकटों का बंटवारा कांग्रेस हाईकमान करता हूं। ये बातें वहां कहनी चाहिए, कोई भी वरिष्ठ नेता हो...जो भी फैसला हाईकमान करता है वो सभी को मान्य होता है।"
#WATCH चंडीगढ़: किरण चौधरी के इस्तीफे को लेकर कुमारी शैलजा के बयान पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "टिकटों का बंटवारा कांग्रेस हाईकमान करता हूं। ये बातें वहां कहनी चाहिए, कोई भी वरिष्ठ नेता हो...जो भी फैसला हाईकमान करता है वो सभी को मान्य होता है।" pic.twitter.com/claUd2V6Pl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
उत्तराखंड: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, "इस बार उत्तराखंड में जंगल में आग लगने की घटनाएं ज्यादा हुई हैं...हमने इसको लेकर काफी बैठके भी की...हम समाधान खोजने के लिए वन अधिकारियों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस पर मिलकर काम कर रही हैं..."
दिल्ली: आतिशी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "हरियाणा के जल मंत्री ने आतिशी को जवाब दिया है...हरियाणा दिल्ली को अतिरिक्त पानी दे रहा है। दिल्ली में पानी की चोरी, पानी की कालाबाजारी और पानी बेचने का धंधा जो AAP के मंत्री और विधायक कर रहे हैं, आतिशी उनपर पर्दा डालने के लिए यह सब राजनीतिक नौटंकी कर रही हैं..."
केरल: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने NEET और UGC-NET पेपर लीक मुद्दे पर कहा, "...यह चौंका देने वाला है। पेपर लीक कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हम सिद्धांतों की लड़ाई लड़ रहे हैं। मुझे खुशी है कि राहुल गांधी और कांग्रेस देश के युवाओं के साथ मज़बूती से खड़े हैं और हम उन्हें निराश नहीं करेंगे।"
दिल्ली: आतिशी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "आतिशी जी और AAP के नेता ड्रामा कर रहे हैं। पीने का पानी जितना चाहिए उतना पानी दिल्ली में उपलब्ध है। हरियाणा से पूरा पानी आ रहा है...यह जो किल्लत है...इनके नेता जानबूझकर लीकेज कराते हैं ताकि वहां से टैंकर फ्री में पानी भर सकें और जनता को पैसे लेकर दे(पानी) सकें। इन्हें इसपर कार्रवाई करनी चाहिए..."
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने कहा, "प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय है। अगर उसपर नकेल कसनी है तो अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का विधायक चाहिए..."
NEET पेपर और UGC-NET के पेपर लीक हुए हैं। कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की लड़ाई रोक दी थी। इजराइल और गाजा की लड़ाई को भी नरेंद्र मोदी ने रोक दिया था। लेकिन किसी न किसी कारण में हिन्दुस्तान में जो पेपर लीक हो रहे हैं उन्हें नरेंद्र मोदी नहीं रोक पा रहे या फिर रोकना नहीं चाहते....: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर: भारतीय रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल-चिनाब रेल ब्रिज पर ट्रायल रन किया। यह पुल रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच बनाया गया है। इस लाइन पर रेल सेवाएं जल्द ही शुरू होंगी।
रीवा: डिप्टी CM के आवास का घेराव करने निकले NSUI छात्र
डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला के आवास का घेराव करने निकले छात्र
NSUI के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज
लाठी चार्ज में NSUI के कई छात्र हुए घायल
नर्सिंग और नीट घोटाले को लेकर कर रहे प्रदर्शन
नर्मदापुरम: CBI की टीम पहुंची नर्मदापुरम
पवारखेड़ा में BRD नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेज खंगाले जा रहे
CBI टीम के साथ मजिस्ट्रेट और अधिकारी मौजूद
CBI की टीम इटारसी के अस्पताल में भी कर रही जांच
BRD कॉलेज से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही
कोर्ट के आदेश पर शूटेवल कॉलेज की भी जांच की जा रही
भोपाल
घर मे घुसकर डॉक्टर की पत्नी के साथ लूट
नूरमहल स्थित घर पर आरोपी महिलाओं ने घर मे घुसकर आंख में डाली मिर्ची
सोना चांदी लूट कर ले गयी बुरखाधारी महिलाएं
वारदात के समय अकेली थीं डॉ की पत्नी
घर के बाहर लगी डोर बेल को बजाकर खुलवाया गेट
गेट खुलते ही आरोपी महिलाओं ने आंखों में डाली मिर्ची
वारदात के बाद महिलाओं ने बदले कपड़े पुलिस के हाथ लगे फुटेज
मौके पर पहुंची शाहजानाबाद पुलिस
सिवनी- गौवंश के 50 से ज्यादा शव मिलने से फैली सनसनी
धूमा और घँसौर में बड़ी संख्या में मिले गौवंश के शव
धूमा क्षेत्र में मैदान में और घँसौर क्षेत्र में नदी में मिले गौवंश के शव
गौवंश की हत्या कर शव फेंकने की आशंका
मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी
कलेक्टर क्षितिज सिंघल का बयान
मामले की जांच के बाद आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्यवाई।
ग्वालियर की घटना पर मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने जताया दुःख
मंत्री ने परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया
शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें- मंत्री
शोकमय परिजनों को यह वज्रपात सहन करने का आत्मबल प्रदान करें- मंत्री
एक ही परिवार के तीन लोगों के असमय निधन का समाचार हृदयविदारक है- मंत्री
आश्वासन दिया कि दुःख की इन परिस्थितियों में सेवक मजबूती से परिजनों के साथ हैं- मंत्री
ड्राय फ्रूट्स कारोबारी और दो बेटियां
घर में आग लगने से हुई है मौत
हंदवाड़ा मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने पर ब्रिगेडियर दीपक मोहन ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों को सोपोर के राफियाबाद इलाके में कुछ आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिल रही थी। 19 जून को हमें जम्मू-कश्मीर पुलिस से विशेष सूचना मिली कि हादीपोरा गांव के एक घर में आतंकी देखे गए हैं। इस सूचना के बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया और इलाके की घेराबंदी की। प्रक्रिया के अनुसार, पड़ोसी घरों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में दो आतंकियों को मार गिराया गया। दोनों आतंकी - उस्मान और उमर - पाकिस्तान के थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। आतंकी उस्मान साल 2020 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सभी ऑपरेशनों में हमें कश्मीर के लोगों का समर्थन मिला है।"
कोलकाता | NEET परीक्षा 2024 विवाद पर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा, "इस तरह का घोटाला अविश्वसनीय है। पहले राज्य मेडिकल परीक्षा आयोजित करते थे। एनडीए के सत्ता में आने के बाद, उन्होंने NEET को अपने अधीन कर लिया। हम इस घोटाले में ईडी या सीबीआई जांच कब देखेंगे?"
#WATCH | Kolkata | On NEET exam 2024 controversy, West Bengal Education Minister Bratya Basu says, "This kind of scam is unbelievable. Earlier, the States were conducting medical exams. After NDA came to power, they took NEET under them. When will we see ED or CBI probe in this… pic.twitter.com/LzCKUEsmT1
— ANI (@ANI) June 20, 2024
नागांव, असम: नागांव में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति बनी हुई है।
#WATCH नागांव, असम: नागांव में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति बनी हुई है। pic.twitter.com/a2Ag88Shjs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा, "प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के दावों पर प्रदीप कुमार ने कहा, "प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्वायरमेंट मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा..." https://t.co/jBi0hpKL64 pic.twitter.com/wo4DHXzLGD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
जबलपुर-
घर के सामने ईंट रखने को लेकर विवाद
डंडे-कुल्हाड़ी से परिवार पर किया हमला
2 महिलाओं समेत 5 लोग घायल
सुनवाई नहीं होने पर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित
चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला किया दर्ज
कटंगी थाना क्षेत्र का कूडन मोहल्ला का मामला
इंदौर : अंजली की सुसाइड का आईपैड से खुलेगा राज
भाई ने पुलिस को सौंपा जांच के लिए छोटी बहन का आईपैड
अंजली ज्यादातर आईपैड के साथ रहती थी बिजी
पुलिस को आशंका अंजली ने ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए तो नहीं कर लिया सुसाइड...
अंजली यमयार ने मंगलवार को अपोलो डीबी सिटी के 14 मंजिल से छलांग लगाकर कर ली थी खुदकुशी..
लसुड़िया थाना पुलिस कर रही मामले की जांच
कांग्रेस ने हार की समीक्षा के लिए बनाई समिति
मामले में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा
कैसे समीक्षा करेंगे यह तो कांग्रेसी ही बताएंगे
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सभी निपटे हुए लोग हैं
कांग्रेस के लोग ताश के पत्ते की तरह बदलते रहते हैं
कौन आ और नहीं आ रहा इससे प्रभाव नहीं पड़ता
लखनऊ: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भाजपा की सरकार में हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश में भी 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है... मैं समझता हूं कि इसकी जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश से जांच करवाई जाए... अभी गुजरात में जहां भी NEET परीक्षा के सेंटर पड़े हैं वहां के कई बच्चों ने टॉप किया है, क्या कारण है? इसका मतलब दाल में कहीं न कहीं कुछ काला है... इसकी जांच होनी चाहिए..."
#WATCH लखनऊ: UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भाजपा की सरकार में हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं। प्रदेश में भी 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है... मैं समझता हूं कि इसकी जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के… pic.twitter.com/YeanpsrGo0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस सदस्य माइकल मैककॉल के नेतृत्व में द्विदलीय अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस सदस्य माइकल मैककॉल के नेतृत्व में द्विदलीय अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। pic.twitter.com/cFCfRycLTM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2024