अरुणाचल प्रदेश सरकार ने एपीपीएससी पेपर लीक मामले में अधिकारी की सेवा समाप्त की |

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने एपीपीएससी पेपर लीक मामले में अधिकारी की सेवा समाप्त की

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने एपीपीएससी पेपर लीक मामले में अधिकारी की सेवा समाप्त की

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 06:46 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 6:46 pm IST

ईटानगर, 19 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने अगस्त 2022 में आयोजित एपीपीएससी परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए एक वित्त और लेखा अधिकारी (एफएओ) की सेवा समाप्त कर दी। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

राज्यपाल के टी परनाइक ने हाल में एक आदेश में यूपिया में उपायुक्त के कार्यालय में तैनात एफएओ गोमो सोरा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।

आदेश में कहा गया है कि पेपर लीक घोटाले में सोरा के कदाचार के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की गई थी।

आदेश में कहा गया है कि जांच में यह पाया गया कि ‘‘उन्होंने गंभीर कदाचार किया, जिससे सार्वजनिक भर्ती की प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता पर भरोसा हिल गया है।’’

आदेश में कहा गया, ‘‘यह लोक सेवक के लिए बहुत अनुचित है और ऐसे व्यक्ति को राज्य सरकार के अधीन नौकरी में बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’’

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने की घटना तब प्रकाश में आई जब एक अभ्यर्थी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एपीपीएससी के उप सचिव-सह-उप परीक्षा नियंत्रक सहित 10 लोगों को पुलिस ने मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था, जिसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई थी।

भाषा आशीष वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)