ईटानगर, 23 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के.टी. परनायक ने बृहस्पतिवार को यहां राजभवन में ‘गांव बुरास’ या गांव के बुजुर्गों, पूर्व सैनिकों और किसानों के साथ बातचीत की।
यह संवाद कार्यक्रम सेना की 18 सिख लाइट इन्फैंट्री द्वारा आयोजित प्रथम आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा था। इसमें तवांग और पश्चिमी कामेंग के सुदूर सीमावर्ती जिलों से आए 22 बुजुर्ग ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इस दौरे के आयोजन के लिए सेना की सराहना करते हुए परनायक ने कहा कि इस तरह की पहल से सशस्त्र बलों और स्थानीय आबादी के बीच संबंध और मजबूत होंगे।
राज्यपाल ने ग्रामीणों को सलाह दी कि वे दौरे के सकारात्मक अनुभव अन्य ग्रामीणों के साथ साझा करें।
उन्होंने ‘गांव बुरास’ से नई भूमिका एवं जिम्मेदारियां संभालने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें अपने गांवों में शिक्षा, स्वच्छता और विशेषकर कचरा निपटान को बढ़ावा देना होगा।
राज्यपाल ने गांव के बुजुर्गों से सुरक्षित भविष्य के लिए प्राकृतिक पर्यावरण को बढ़ावा देने, उसकी सुरक्षा और संरक्षण करने को कहा।
यह दौरा ‘ऑपरेशन सद्भावना’ का एक हिस्सा है जो 10 जनवरी को शुरू हुआ। ग्रामीणों ने दिल्ली, धर्मशाला और गया का दौरा किया और अब अपने गांवों में लौटने से पहले ईटानगर में हैं।
भाषा नोमान रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)