अरुणाचल प्रदेश के टीआरआईएचएमएस को एमबीबीएस सीट दुगनी करने को मिली अनुमति |

अरुणाचल प्रदेश के टीआरआईएचएमएस को एमबीबीएस सीट दुगनी करने को मिली अनुमति

अरुणाचल प्रदेश के टीआरआईएचएमएस को एमबीबीएस सीट दुगनी करने को मिली अनुमति

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 04:55 PM IST, Published Date : June 27, 2024/4:55 pm IST

नाहरलगुन, 27 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के टोमो रिबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (टीआरआईएचएमएस) को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एमबीबीएस सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 करने की अनुमति मिल गई है। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) अधिनियम 2019 की संबंधित धाराओं के तहत संस्थान की ओर से प्रस्तुत आवेदन पर यह अनुमति दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा की क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

एनएमसी के चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) के सदस्य जीतूलाल रामप्रसाद मीणा ने जारी अनुमोदन पत्र में कहा है कि नयी क्षमता के तहत भर्ती हुए छात्रों के पहले बैच के अपनी अंतिम परीक्षा देने तक बढ़ी हुई सीटों की अनुमति वैध रहेगी।

इसमें कहा गया कि इसके बाद संस्थान को एनएमसी अधिनियम के तहत योग्यता की मान्यता लेनी होगी।

इसमें कहा गया है कि टीआरआईएचएमएस को एनएमसी नियमों के अनुसार पूरे शैक्षणिक वर्ष के दौरान बुनियादी ढांचे, मानव संसाधन, शिक्षण संकायों समेत सभी आवश्यक मानदंडों को बनाए रखना होगा।

अधिकारियों ने बताया कि संस्थान को राष्ट्रीय कोटे में एमबीबीएस सीटों का 15 प्रतिशत और स्नातकोत्तर विस्तृत विशेषज्ञता (एमडी/एमएस) सीटों का 50 प्रतिशत योगदान देना अनिवार्य है।

भाषा

यासिर माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)