ईटानगर, एक फरवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने शनिवार को पेश केंद्रीय बजट 2025-26 की सराहना करते हुए इसे ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किया गया बजट ‘‘ऐतिहासिक है और मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त करेगा।’’
मीन के पास वित्त, योजना और निवेश विभाग भी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक कदम है, जो वास्तव में मध्यम वर्ग को सशक्त बनाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व लाखों लोगों के लिए वित्तीय राहत और समृद्धि ला रहा है। 12 लाख रुपये तक कर छूट बड़ा कदम है, जो अधिक बचत और अधिक आर्थिक विकास सुनिश्चित करता है।’’
सीतारमण ने घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को आयकर से छूट दी जाएगी। वेतनभोगी करदाताओं के लिए मानक कटौती को ध्यान में रखते हुए यह आय सीमा 12.75 लाख रुपये होगी।
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा, ‘‘नए ढांचे से मध्यम वर्ग के करों में काफी कमी आएगी और उनके हाथ में अधिक पैसा आएगा, जिससे घरेलू खपत, बचत और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।’’
अरुणाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एसीसीआई) के अध्यक्ष तारह नाचुंग ने केंद्रीय बजट को ‘‘गरीब-हितैषी’’ बताया और इस बात पर जोर दिया कि इससे समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों को काफी लाभ होगा।
नाचुंग ने कहा, ‘‘आयकर की नयी श्रेणी से राज्य में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा, पहले जो राशि वे चुकाते थे, वह बच जाएगी जो बाजार में आएगी। इस तरह यह अर्थव्यवस्था को सुधारने में मदद करेगी।’’
उन्होंने कहा कि बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाना अरुणाचल प्रदेश के लिए बहुत फायदेमंद होगा, जहां फिलहाल बड़े उद्योगों की कमी है। नाचुंग ने कृषि क्षेत्र को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि सरकार ने बजट में इस पर विशेष ध्यान दिया है।
भाषा आशीष संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)