अरुणाचल: ज़िरो तितली सम्मेलन के दौरान तितली की 65 व पक्षियों की 52 प्रजातियां दर्ज की गईं |

अरुणाचल: ज़िरो तितली सम्मेलन के दौरान तितली की 65 व पक्षियों की 52 प्रजातियां दर्ज की गईं

अरुणाचल: ज़िरो तितली सम्मेलन के दौरान तितली की 65 व पक्षियों की 52 प्रजातियां दर्ज की गईं

:   Modified Date:  October 9, 2024 / 05:09 PM IST, Published Date : October 9, 2024/5:09 pm IST

ईटानगर, नौ अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के टेल वन्यजीव अभयारण्य में हाल में आयोजित ज़िरो तितली सम्मेलन (जेडबीएम) के दौरान तितली की कुल 65 प्रजातियां दर्ज की गईं। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

जेडबीएम का 11वां संस्करण पांच से आठ अक्टूबर तक वन्यजीव अभयारण्य के पांगे में आयोजित किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गणना के दौरान दर्ज की गई प्रजातियों में भूटान ग्लोरी, ब्राउन गोरगन, येलो आउल और अपातानी ग्लोरी डे फ्लाइंग मॉथ के साथ-साथ पक्षियों की 52 प्रजातियां शामिल हैं।

हापोली प्रभागीय वन अधिकारी नैनी शाह ने मंगलवार को समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेते रहने और संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के तहत गैर सरकारी संगठन ‘न्गुनुज़िरो’ ने राज्य के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, हापोली वन प्रभाग व ज़िरो के सहयोग से आयोजित किया था।

भाषा नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)