अरुणाचल के राज्यपाल ने बजट सत्र के लिए विधानसभा की बैठक बुलाई |

अरुणाचल के राज्यपाल ने बजट सत्र के लिए विधानसभा की बैठक बुलाई

अरुणाचल के राज्यपाल ने बजट सत्र के लिए विधानसभा की बैठक बुलाई

:   Modified Date:  July 5, 2024 / 10:05 PM IST, Published Date : July 5, 2024/10:05 pm IST

ईटानगर, पांच जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) के टी परनायक ने 19 से 26 जुलाई तक बजट सत्र के लिए राज्य विधानसभा की बैठक बुलाई है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

उपमुख्यमंत्री चौना मीन वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट पेश करेंगे। मीन के पास वित्त और योजना विभाग की भी जिम्मेदारी है।

राज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने अरुणाचल प्रदेश की आठवीं विधानसभा के दूसरे सत्र (बजट) की बैठक 19 से 26 जुलाई तक बुलायी है।

इस बीच, समावेशी शासन को बढ़ावा देने और सामूहिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए राज्य के वित्त, निवेश और योजना विभाग ने लोगों से बजट के लिए अपने सुझाव देने का आह्वान किया है।

मीन ने इस पहल की घोषणा की और सभी हितधारकों से इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।

लोग 11 जुलाई तक अपने सुझाव ऑनलाइन भेज सकते हैं। सुझाव देने वाले शीर्ष तीन लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा।

भाषा अविनाश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)