नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तनातनी जारी है। ये भी सच है कि कांग्रेस में इस मुद्दो को लेकर दो फाड़ की स्थिति है। वहीं कश्मीर के क्षेत्रीय दल लगातार इस फैसले की आलोचना के साथ धमकी भी दे रहे हैं। इन सबके बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर का एक बयान सामने आया है। जम्मू- कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए उन्होंने अब कश्मीर से बहू लाने की बात कह दी है।
ये भी पढ़ें- इस पहनावे के कारण सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही दीपिका पादुकोण…देखिए
एक कार्यक्रम में खट्टर ने कहा, ‘हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अकसर कहते हैं कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे। इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हम लोग कश्मीर से बहू लाएंगे।’ खट्टर ने कहा कि आर्टिकल 370 निरस्त होने से अब कश्मीरी लड़कियों से शादी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- रॉकेट टेस्टिंग के दौरान बड़ा ब्लास्ट, पांच परमाणु वैज्ञानिकों की मौत 9 घायल, नजदीक के शहर में फैला
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस बयान को कश्मीर की अस्मिता से जोड़कर कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BfnM0i5_-28″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>