लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री पर गिरी गाज, एमपी एमएलए कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी  |Arrest warrant issued for Lalu Prasad Yadav

लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री पर गिरी गाज, एमपी एमएलए कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी 

लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री पर गिरी गाज, एमपी एमएलए कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी Arrest warrant issued for Lalu Prasad Yadav

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2024 / 06:29 PM IST
,
Published Date: April 5, 2024 4:31 pm IST

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होंगे। वहीं, 4 जून को मतों की गणना होगी। इसी बीच लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ग्वालियर की MPMLA कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने लालू यादव को गिरफ्तारी वांरट से तलब किया है। ये वारंट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी किए गया है।

Read more: Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में गरजे पीएम मोदी, इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, बोले- देश का विभाजन करना कांग्रेस की पहचान है 

साल 1995 और 97 का फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई के मामले में लालू यादव को गिरफ्तारी वारंट जरी किए गए है। दरअसल ये फर्जीवाड़ा 23 अगस्त 1995 से लेकर 15 मई 1997 के बीच किया गया। कुल तीन फर्म से हथियार और कारतूस की खरीद की गई थी। इस मामले में कुल आरोपियों की संख्या 22 है। इसमें से 6 के खिलाफ ट्रायल चल रही है। दो की मौत हो चुकी है, जबकि 14 फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में जुलाई 1998 में आरोप पत्र दाखिल किया था।

Read more:  Videshi Khajoor ki Demand: अचानक बढ़ी विदेशी खजूर की डिमांड… 2 हजार रुपए प्रति किलो में खरीद रहे लोग 

अप्रैल 1998 में पुलिस ने लालू प्रसाद यादव पुत्र कुंद्रिका सिंह का फरारी पंचनामा तैयार किया। जबकि बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पिता का नाम कुंदन राय है। ऐसे में ये मामला ग्वालियर एमपी-एमएलए कोर्ट में इसलिए आ गया है। क्योंकि उसमें लालू प्रसाद यादव का नाम जुड़ा हुआ है। कुल मिलाकर लालू प्रसाद यादव को एक बड़ा झटका ग्वालियर की एमपीएमएलए कोर्ट से लगा है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers