Arrest warrant against KRK: फिल्म समीक्षक और कुछ फिल्मो में छोटे-मोटे रोल कर चुके केआरके यानी कमाल आर खान कानूनी पचड़े में फंस गए है। इंदौर जिला अदालत ने कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ अभिनेता मनोज बाजपेयी द्वारा दायर मानहानि के मामले में उपस्थित नहीं रहने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामला सोशल मीडिया में केआरके की तरफ से शुरू हुआ था, जब उन्होंने मनोज बाजपेयी के खिलाफ साल 2021 में दो आपत्तिजनक ट्वीट किए थे।
AAP का BJP पर विधायकों को डराने-धमकाने का आरोप, ‘BJP में शामिल हो जाओ वर्ना ED-CBI जेल में डाल देगी’
ट्विटर पर मनोज बाजपेयी को केआरके द्वारा ‘चरसी गंजेड़ी’ कहे जाने के आरोप में दर्ज कराया गया है। वकील परेश जोशी ने बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) ने मुवक्किल की अर्जी पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत में उनकी हाजिरी के लिए 10 मई की तारीख तय की है।
सक्ती : कोरबा जाने निकले दो बाइकसवारों को ट्रेलर ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत
Arrest warrant against KRK: बता दे की केआरके पहले भी कई तरह के विवादों से घिरे रहे हैं। खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले केआरके अक्सर बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्रियों पर विवादित बातें कहते रहे हैं। वे फ़िलहाल दुबई में रहते हैं और बॉलीवुड फिल्मों की रिव्यू से जुडी वीडियो बनाते हैं।
चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
2 hours ago