Arrest for showing black flags to CM, made this demand regarding accused

CM को काले झंडे दिखाने पर गिरफ्तारी, आरोपियों को लेकर की गई ये मांग, हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

Arrest for showing black flags to CM, made this demand regarding accused : CM को काले झंडे दिखाने पर गिरफ्तारी, आरोपियों को लेकर की गई ये मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: August 4, 2022 11:27 am IST

Black Flags to CM : नई दिल्ली। केरल उच्च न्यायालय ने वाम सरकार और राज्य पुलिस से उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें विरोध जताने के लिए काले झंडे लहराने पर गिरफ्तारी और हिरासत में लिए जाने को अवैध और असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है।

मुख्य न्यायाधीश एस. मणिकुमार और न्यायमूर्ति शाजी पी. चैल की खंडपीठ ने केरल सरकार, राज्य पुलिस प्रमुख और पलारीवट्टोम पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) को नोटिस जारी कर याचिका के संबंध में रुख स्पष्ट करने को कहा है। याचिका में, विरोध जताने के लिए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को काले झंडे दिखाने के आरोप में जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए, उनको मुआवजा देने की मांग भी की गई है।

Read More : Vastu Tips In Hindi : इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं पूर्वजों की तस्वीर, पड़ेगा जिंदगी भर पछताना

कलूर मेट्रो स्टेशन में विरोध-प्रदर्शन करने गए थे

Black Flags to CM : इसके अलावा, याचिका में उन अधिकारियों के कथित पेशेवर कदाचार की भी जांच की मांग की गई है, जिन्होंने 11 जून को दो ट्रांसजेंडर को एहतियाती तौर पर तब हिरासत में लिया था जब वे काले रंग की पोशाक पहनकर यहां कलूर मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे। ऐसा संदेह था कि वे वहां विरोध-प्रदर्शन करने गए थे। उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और पुलिस के वकील को सभी सहायक दस्तावेजों के साथ एक बयान या जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले को 11 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें