नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीनों कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान एक बार फिर राष्ट्रीय पर्व पर बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। किसान 15 अगस्त यानि कल ट्रैक्टर परेड की तैयारी कर रहे हैं। आजादी के पर्व से एक दिन पहले किसानों ने आज शनिवार को जींद के उचाना कलां में ट्रैक्टर परेड रिहर्सल किया। बताया जा रहा है कि किसान इस बार महिलाओं की अगुवाई में ट्रैक्टर परेड करने वाले हैं।
एक किसान का कहना है, “कल परेड में करीब 5000 वाहन और 20,000 किसान हिस्सा लेंगे। किसान नेताओं का कहना है कि उनका आंदोलन नए कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने तक जारी रहेगा।
Read More: भाजपा विधायक की कारों में आग लगाने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
बता दें कि 26 जनवरी को भी किसानों ने ट्रैक्टर परेड किया था, लेकिन कुछ अमाजिक तत्वों की वजह से ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक घटनाएं हो गई थी।
Haryana: Farmers conducted a rehearsal in Uchana Kalan, Jind a day before their proposed #IndependenceDay 'Tractor Parade', which will be led by women farmers
"Around 5000 vehicles and 20,000 farmers will take part in the parade tomorrow," a farmer says pic.twitter.com/x4zrpMyFFb
— ANI (@ANI) August 14, 2021
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
2 hours ago