महाकुंभ नगर (उप्र) 23 जनवरी (भाषा) महाकुंभ नगर में हाल ही में लगी भीषण आग की घटना के बाद अग्निशमन विभाग ने एक अभियान चलाकर बृहस्पतिवार को करीब 300 अवैध सिलेंडर जब्त किए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में अवैध सिलेंडरों के उपयोग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को करीब 300 अवैध एलपीजी सिलेंडर जब्त किए गए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध किया गया है कि वे अधिकृत सिलेंडर का ही उपयोग करें जो मेला क्षेत्र में हर जगह उपलब्ध कराया जा रहा है क्योंकि आगजनी की ज्यादातर घटनाएं अनधिकृत सिलेंडरों की वजह से होती हैं।
शर्मा ने कहा कि साथ ही श्रद्धालुओं से यह भी निवेदन है कि यदि कहीं अवैध सिलेंडर की बिक्री होती है या उन्हें कोई अवैध सिलेंडर देता है तो वे इसकी सूचना 1920 नंबर पर उपलब्ध कराएं।
गत 19 जनवरी को मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में गीता प्रेस द्वारा कल्पवासियों के लिए लगाए शिविर में एक रसोई में आग लगने के बाद करीब 18 शिविर आग की चपेट में आकर पूरी तरह खाक हो गए थे। हालांकि उस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी।
भाषा राजेंद्र नोमान
नोमान
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)