सेना ने पहाड़ी इलाकों में बचाव और राहत अभियान को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए |

सेना ने पहाड़ी इलाकों में बचाव और राहत अभियान को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए

सेना ने पहाड़ी इलाकों में बचाव और राहत अभियान को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 06:59 PM IST, Published Date : September 18, 2024/6:59 pm IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) भारतीय थलसेना ने पहाड़ी इलाकों में अपने बचाव और राहत कार्यों को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत एक बुधवार को प्रमुख संगठन के साथ समझौता किया।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (सीएलएडब्ल्यूएस) में तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू (टीएमआर) के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “यह समझौता पहाड़ी इलाकों में भारतीय सेना के राहत और बचाव अभियानों के संचालन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

विज्ञप्ति में कहा गया है, “सहमति पत्र में यह प्रावधान है कि टीएमआर सेना के प्रशिक्षकों के लिए अनुकूलित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने में भारतीय सेना के साथ सहयोग करेगा, जिसका उद्देश्य हिमस्खलन बचाव एवं बचाव कौशल में सैनिकों को प्रशिक्षित करने की सेना की क्षमता में सुधार करना है।”

सेना प्रमुख ने अपने संबोधन में टीएमआर के प्रयासों और इस समझौते की सराहना की। जनरल द्विवेदी ने संगठन के दो सदस्यों को ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ’ प्रशंसा पत्र प्रदान करके टीएमआर के प्रयासों की सराहना की।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers