श्रीनगर, 21 दिसंबर (भाषा) कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वर्ष की सबसे ठंडी अवधि से निपटने के लिए सेना ने शनिवार को वंचित परिवारों के बीच पारंपरिक लबादा (फेरन) वितरित करके ‘अंतरराष्ट्रीय फेरन दिवस’ मनाया।
‘फेरन’ एक पारंपरिक कश्मीरी लबादा है।
श्रीनगर स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने यहां बताया कि कश्मीर घाटी के दूरदराज के गांवों में लोगों को फेरन वितरित किए गए।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने कहा 21 दिसंबर को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय फेरन दिवस इस पोशाक के सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व को सामने लाता है।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
झारखंड: स्कूल बस पलटने से 23 विद्यार्थी घायल
58 mins ago