मणिपुर। मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने आईडी से ये हमला किया है। इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत 4 जवान शहीद हो गए। वहीं, अफसर के परिवार के दो सदस्यों की भी मौत इस हमले में हो गई।
पढ़ें- पखांजूर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3-4 माओवादियों को मार गिराने का दावा
चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में यह हमला हुआ। यहां असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया। काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे।
पढ़ें- देवउठनी 14 नवंबर या 15 नवंबर, जानिए कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत.. देखें संपूर्ण पूजन विधि
आतंकी हमले में सीओ, क्विक एक्शन टीम के तीन जवान और सीओ के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।
मणिपुर सीएम बिरेन सिंह ने ट्वीट किया, 46 असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, इसमें सीओ और उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत हो गई।
राज्य के बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Follow us on your favorite platform: