Army contingent attacked, 4 soldiers including CO martyred

सेना की टुकड़ी पर हमला, कमांडिंग ऑफिसर समेत 4 जवान शहीद, परिवार के दो सदस्यों की भी मौत

Army contingent attacked, 4 soldiers including CO martyred

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: November 13, 2021 3:25 pm IST

मणिपुर। मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। घात लगाकर बैठे आतंकियों ने आईडी से ये  हमला किया है। इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत 4 जवान शहीद हो गए। वहीं, अफसर के परिवार के दो सदस्यों की भी मौत इस हमले में हो गई।

पढ़ें- पखांजूर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3-4 माओवादियों को मार गिराने का दावा

चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में यह हमला हुआ। यहां असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया। काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे।

पढ़ें- देवउठनी 14 नवंबर या 15 नवंबर, जानिए कब रखा जाएगा एकादशी का व्रत.. देखें संपूर्ण पूजन विधि

आतंकी हमले में सीओ, क्विक एक्शन टीम के तीन जवान और सीओ के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।

पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों को सौगात, यहां की सरकार ने बढ़ाया DA, इस तारीख से मिलने लगेगा लाभ 

मणिपुर सीएम बिरेन सिंह ने ट्वीट किया, 46 असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, इसमें सीओ और उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत हो गई।

पढ़ें- कोरोना ही नहीं अब प्रदूषण पर कंट्रोल करने लगेगा लॉकडाउन? यहां जहरीली हो रही हवा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

राज्य के बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

 

 

 
Flowers