J&K Encounter

J&K Encounter: कालाकोटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

J&K Encounter पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। 

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2023 / 10:31 AM IST
,
Published Date: October 3, 2023 10:31 am IST

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर पुलिस को कुछ अज्ञात व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद कालाकोट क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई।

सेना ने कहा, कि “13 सितंबर को उसी क्षेत्र में सफल ऑपरेशन के बाद एक अक्‍टूबर को इलाके में कुछ अज्ञात व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी प्राप्त हुई थी। इस पर भारतीय सेना और जेकेपी द्वारा कालाकोटे में संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, इसमें कुछ आतंकवादी मारे गए।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers