नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे पर उनके PoK को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सेना प्रमुख को सुझाव देते हुए कहा, ‘वह बोलें कम और काम ज्यादा करें.’
ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला की रिहाई के लिए राज्य सरकार रखेगी …
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट किया, ‘नए सेना प्रमुख… संसद ने पहले ही वर्ष 1994 में पीओके को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया था। सरकार कार्रवाई करने और निर्देश देने के लिए स्वतंत्र है। अगर आप पीओके पर कार्रवाई करने के लिए इतने ही इच्छुक हैं, तो मेरी सलाह है कि आप सीडीएस (CDS) और पीएमओ (PMO) से बातचीत करें। कम बोलें, काम ज्यादा करें.’।
ये भी पढ़ें- पश्चिमी सीमाओं से देश को ज्यादा खतरा, तैनात किए जाएंगे अपाचे- आर्मी…
बता दें कि शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुएआर्मी चीफ ने कहा था, ‘जहां तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बात है तो पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा होने संबंधी संसद का कई साल पुराना प्रस्ताव है। अगर संसद चाहेगी कि वह हिस्सा भी हमारा होना चाहिए और अगर इसका आदेश हमें मिले तो निश्चित तौर पर हम कार्रवाई करेंगे.’ ।