सेना ने लद्दाख में श्योक, नुब्रा घाटियों को जोड़ने के लिए दो ‘बेली’ पुल बनाए |

सेना ने लद्दाख में श्योक, नुब्रा घाटियों को जोड़ने के लिए दो ‘बेली’ पुल बनाए

सेना ने लद्दाख में श्योक, नुब्रा घाटियों को जोड़ने के लिए दो ‘बेली’ पुल बनाए

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 07:51 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 7:51 pm IST

लेह/जम्मू, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय सेना ने बुधवार को श्योक नदी पर दो नवनिर्मित ‘बेली’ पुलों का उद्घाटन किया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में श्योक और नुब्रा घाटियों के बीच संपर्क बढ़ गया है।

रक्षा प्रवक्ता त्सेरिंग अंगचुक ने बताया कि लेह के दिस्कित उपमंडल में शतसे तकनाक के पास स्थित पुलों का उद्घाटन सियाचिन ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर वीएस सलारिया और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) के उपाध्यक्ष ने किया।

उन्होंने कहा कि ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स इंजीनियर्स’ द्वारा निर्मित ये दो पुल 50 फुट चौड़े और 100 फुट लंबे हैं तथा इनके निर्माण से यात्रा की दूरी लगभग 40 किलोमीटर कम हो जाती है।

इन पुलों के निर्माण से नुब्रा और श्योक घाटियों के सबसे दूर के गांवों के लिए यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम हो गया है।

उद्घाटन समारोह में सैन्यकर्मियों, नुब्रा उपमंडल मजिस्ट्रेट मुकुल बेनीवाल और चरसा, बर्मा, कुरी तथा मुर्गी गांवों के समुदाय के सदस्यों सहित अन्य व्यक्ति शामिल हुए।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि ये पुल स्थानीय आबादी के लिए वरदान साबित होंगे, खासकर कड़ाके की सर्दी के दौरान।

अधिकारी ने बताया कि इससे आवश्यक सेवाओं तक पहुंच में सुधार होगा और सियाचिन क्षेत्र के गांवों के लिए बेहतर आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers