इंफाल, 20 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों के विभिन्न हिस्सों में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो विदेशी हथियारों समेत अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक बयान में कहा गया है कि इंफाल पूर्व जिले के नुंगब्राम और लैरोक वैफेई इलाकों से 7.62 एमएम की रूसी आरपीडी मशीन गन और 5.56 एमएम की इंसास राइफल बरामद की गईं।
बयान के मुताबिक, बृहस्पतिवार को वहां से दो और हथियार, चार हथगोले, दो वायरलेस रेडियो सेट और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
कांगपोकपी जिले के लाईमाटन थांगबुह के पास नेपाली खुट्टी क्षेत्र से तीन हथियार, एक डेटोनेटर, एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और गोला-बारूद बरामद किया गया।
मणिपुर में मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में पिछले साल मई के बाद से 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।
भाषा
जोहेब मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
घायल भाजपा सांसदों की हालत में सुधार है: आरएमएल
20 mins ago