मणिपुर में हथियार और गोलाबारूद का जखीरा बरामद |

मणिपुर में हथियार और गोलाबारूद का जखीरा बरामद

मणिपुर में हथियार और गोलाबारूद का जखीरा बरामद

Edited By :  
Modified Date: October 25, 2024 / 12:08 PM IST
,
Published Date: October 25, 2024 12:08 pm IST

इम्फाल, 25 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के इम्फाल पूर्व, थौबल और चंदेल जिलों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। पुलिस की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में बताया गया कि इम्फाल पूर्व जिले के लीरोंग वैफेई गांव से चार हथगोले, एक डेटोनेटर, नौ एमएम की एक पिस्तौल और मैगजीन, .32 की एक पिस्तौल, एक बेतार रेडियो, 30 गोले, 31 खाली कारतूस, लगभग 2.5 किलोग्राम वजन का एक विस्फोटक, एक 303 राइफल, एक 12 बोर डबल बैरल गन और एक पोम्पी बंदूक बरामद हुई है।

इसमें बताया गया कि थौबल जिले के बी फेनोम गांव से सुरक्षा बलों ने नौ एमएम की एक एसएमजी कार्बाइन के साथ एक मैगजीन, दो एसएमजी कार्बाइन मैगजीन, एक हथगोला, एक डेटोनेटर, दो आंसू गैस के गोले और दो रेडियो सेट जब्त किए हैं।

बयान में बताया गया कि असम राइफल्स के जवानों ने चंदेल जिले के सोंगखोम और गुंजिल गांव से एक स्वचालित हथियार (एफजीसी-9) एमके-2 (9 मिमी), सात कारतूस, दो पोम्पी मोर्टार, स्थानीय निर्मित मोर्टार (पोम्पी) बम, एक सिंगल बैरल गन और दो रेडियो सेट बरामद किए हैं।

इसमें कहा गया कि सेनापति जिले के टी खुल्लेन नाका जांच चौकी से 56 वर्षीय एक व्यक्ति को 4.8 मिमी छर्रे वाले एसबीबीएल प्लास्टिक कारतूस के नौ पैकेट रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)