बीदर (कर्नाटक), 16 जनवरी (भाषा) बीदर जिले में मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लुटेरों ने सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके साथी को घायल कर 93 लाख रुपये लूट लिये। यह नकदी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम में भरनी थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मतृक की पहचान सुरक्षाकर्मी गिरी वेंकटेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वेंकटेश व उनका साथी पूर्वाह्न 11.30 बजे व्यस्त शिवाजी चौक पर स्थित एटीएम में नकदी भरने के लिए पहुंचे थे।
सूत्रों ने बताया कि लुटेरों ने अपराध को अंजाम देने के लिए आठ राउंड गोलीबारी की।
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास की सभी सड़कों पर अवरोधक लगा जांच शुरू की।
पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की हैं।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भागवत के बयान से स्पष्ट है कि वह संविधान को…
22 mins agoकश्मीर में हुई बर्फबारी, बारिश का भी पूर्वानुमान
24 mins ago