आरिफ मोहम्मद खान केरल के नए गवर्नर, मोदी सरकार ने पांच राज्यों में की नए राज्यपालों की नियुक्ति | Arif Mohammad Khan new governor of Kerala Modi government appoints new governors in five states

आरिफ मोहम्मद खान केरल के नए गवर्नर, मोदी सरकार ने पांच राज्यों में की नए राज्यपालों की नियुक्ति

आरिफ मोहम्मद खान केरल के नए गवर्नर, मोदी सरकार ने पांच राज्यों में की नए राज्यपालों की नियुक्ति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: September 1, 2019 7:22 am IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने पांच राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्त की है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को स्थानांतरित भी किया है। केंद्र सरकार ने राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना के राज्यपालों की नियुक्त की है। राष्ट्रपति भवन से जारी अधिसूचना के मुताबिक, फिलहाल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा को स्थानांतरितकर अब उन्हें राजस्थान का गवर्नर बनाया गया है। भगत सिंह कोशयारी को महाराष्ट्र का गवर्नर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- एयरफोर्स कर्मचारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, फिलहाल कारणों का नहीं …

केंद्र सरकार ने बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल का राज्यपाल बनाया है। आरिफ मोहम्मद खान को केरल का गवर्नर नियुक्त किया है। तेलंगाना के राज्यपाल की जिम्मेदारी तमिलिसाई सौंदराजन को दी गई है। राष्ट्रपति भवन से जारी सूचना के मुताबिक, ये सभी नियुक्तियां पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी।

ये भी पढ़ें- तीजा-पोला पर्व में जमक​र थिरके विधायक कुंवर सिंह निषाद, डांस देखकर …

पूर्व कांग्रेसी केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान जिन्हें केरल का गवर्नर बनाया गया है, आप राजीव गांधी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। साल 1951 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जन्मे आरिफ मोहम्मद खान पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। उनके पास ऊर्जा से लेकर नागरिक उड्डयन तक के कई पोर्टफोलियो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- स्कूल परिसर में 6 साल की मासूम से रेप मामले में गिरफ्तार हुए केंद्र…

भगत सिंह कोशयारी को महाराष्ट्र का गवर्नर बनाया गया है। भगत सिंह कोश्यारी 2001 से 2002 तक उत्तराखंड के सीएम भी रहे हैं, उसके बाद 2002 से 2007 तक उत्तराखंड विधानसभा में नेता विपक्ष भी रहे। वर्ष 2008 से 2014 तक वे उत्तराखंड से राज्यससभा के सदस्य चुने गए थे। आरएसएस से भगत सिंह कोश्यारी की काफी नजदीकी रही है। 1977 के आपातकाल के दौरान जेल भी जाना पड़ा था। अब उन्हें राष्ट्रपति द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों को भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, जारी किया संविलियन का …

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा को स्थानांतरित कर अब उन्हें राजस्थान का गवर्नर बनाया गया है। इससे पहले कलराज मिश्र मोदी सरकार में 2017 तक सूक्ष्‍म, लघु और उद्यम मंत्री (एमएसएमई) रहे। वह तीन बार राज्‍यसभा के भी सदस्‍य रह चुके हैं। कलराज मिश्र ने 2019 के चुनाव से पहले लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/j9FCTc0e2ec” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers