Today News and Live Updates 16 September 2024 : रायपुर: छत्तीगसढ़ के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। प्रदेश को आज एक नए वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली दुर्ग से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी हैं। इसके साथ ही ट्रेन रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए रवाना कर दिया गया है। ये वंदे भारत 5 घंटे में 300 किमी की दूसरी तय करेगी। तो सप्ताह 6 दिन चलेगी। प्रदेश से दौड़ने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है। इससे पहले दिसम्बर 2022 में नागपुर से बिलासपुर के लिए भी यह प्रीमियम ट्रेन संचालित की गई थी। नई ट्रेन की शुरुआत पर प्रदेश सरकार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
Today News and Live Updates 16 September 2024 : दिल्ली। वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर नए तूतीकोरिन अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, “यह टर्मिनल भारत के मरीन इंफ्रास्ट्रक्चर का नया सितारा है। इस नए टर्मिनल से वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट के सामर्थ्य में भी विस्तार होगा। मैं इसके लिए तमिलनाडु के लोगों को बधाई देता हूं…”
#WATCH दिल्ली: वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह पर नए तूतीकोरिन अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा, “यह टर्मिनल भारत के मरीन इंफ्रास्ट्रक्चर का नया सितारा है। इस नए टर्मिनल से वी.ओ. चिदंबरनार पोर्ट के सामर्थ्य में भी विस्तार होगा।… pic.twitter.com/k8WFDoFgbS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2024
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “केंद्र, भाजपा और RSS की जातिगत जनगणना को लेकर नीयत साफ नहीं है। इसलिए बार-बार गोल-गोल बयान बाजी करते हैं। आप इसे साफ करें कि आप जातिगत जनगणना करा रहे हैं या नहीं? अगर नहीं करा रहे हैं तो क्यों नहीं करा रहे हैं ये आपको पब्लिक में बताना चाहिए…”
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “केंद्र, भाजपा और RSS की जातिगत जनगणना को लेकर नीयत साफ नहीं है। इसलिए बार-बार गोल-गोल बयान बाजी करते हैं। आप इसे साफ करें कि आप जातिगत जनगणना करा रहे हैं या नहीं? अगर नहीं करा रहे हैं तो क्यों नहीं करा रहे हैं ये आपको पब्लिक… pic.twitter.com/0zck63tUcK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2024
देश को वंदे भारत ट्रेनों की सौगातः Today News and Live Updates प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज गुजरात को 8000 करोड़ की सौगात देंगे। इसके साथ ही भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा अहमदाबाद में कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी कल शाम को अहमदाबाद पहुंचे थे। पीएम मोदी आज अहमदाबाद में छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अहमादाबद में 30 मेगावाट की सौर प्रणाली का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 30 हजार से अधिक घरों को मंजूरी देंगे और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही पीएमएवाई योजना के तहत घरों के निर्माण का शुभारंभ करेंगे।
कोलकाता के अस्पताल में एक और कांडः कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर रेप मर्डर केस में बवाल अभी खत्म नहीं हुआ है कि कोलकाता के ही एक सरकारी अस्पताल से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। खबर है कि सरकारी अस्पताल में सो रही 26 साल की महिला के साथ एक स्वास्थ्यकर्मी ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की है। महिला की शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब वह कोलकाता के बाल स्वास्थ्य संस्थान (ICH) के बच्चों के वार्ड में सो रही थी, जहां उसका बीमार बच्चा भर्ती था।रिपोर्ट के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि आरोपी की पहचान तनय पाल (26) के रूप में हुई है, जो अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में काम करता था। उसने बच्चों के वार्ड में प्रवेश किया, महिला को अनुचित तरीके से छुआ और उसके कपड़े उतार दिए। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया।
विज ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशनः हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने अभी से ही सीएम पद के लिए दावेदारी पेश कर दी। अनिल विज के बयान पर पंजाब सरकार में मंत्री और आप नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ”भाजपा के अंदर लोकतंत्र बिलकुल ख़त्म हो गया है। हरियाणा में अनिल विज भाजपा के लिए बड़े नेता हैं लेकिन बीजेपी में जो पहली बार विधायक बनता है उसको CM बना देते हैं लेकिन बड़े नेता को मौका नहीं देते हैं। हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है की भाजपा को निपटा देना है। हरियाणा की जनता भाजपा को हराने वाली है।” अनिल विज ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक हैं और सातवीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ”मैं वरिष्ठता के दम पर अपनी दावेदारी पेश करूंगा। वे मुझे सीएम बनाते हैं या नहीं, यह उनके अधिकार क्षेत्र में हैं।” अनिल विज ने कहा कि इस बार अंबाला कैंट और हरियाणा की जनता का उनपर दबाव है कि वह सीएम बनें।
मौसम का हालः सितंबर का महीना शुरू होते ही देशभर में मानसून की बारिश लगातार देखने को मिल रही है। देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने विभिन्न राज्यों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, गांगेय पश्चिम बंगाल पर बने गहरे अवबाद के पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। यही कारण है कि झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में 15 और 16 सितंबर को बहुत से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अगले 48 घंटे में तेज हवाओं के भी चलने की संभावना जताई गई है। गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बिहार और छत्तीसगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में आइसोलेटेड रैन फाल की भी संभावनाएं जताई गई हैं। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार जताएं हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के भी कई हिस्सों में येलो अलर्ट भी जारी किया है।
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
6 hours ago