Paracetamol and more than 50 medicines failed the quality test

Medicine Failed In Quality Test : कहीं आप भी तो नहीं ले रहे पैरासिटामोल समेत ये 50 से ज्यादा दवाएं, क्वालिटी टेस्ट में चौंकाने वाला सच आया सामने

Medicine Failed In Quality Test : क्वालिटी चेकिंग के लिए हर महीने रैंडमली विभिन्न राज्यों से दवाओं के सैंपल्स लिए जाते हैं और फिर उनकी जांच

Edited By :  
Modified Date: September 25, 2024 / 09:12 PM IST
,
Published Date: September 25, 2024 9:12 pm IST

नई दिल्ली : Medicine Failed In Quality Test : बुखार में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली पैरासिटामोल टैबलेट क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई है। इसके साथ ही कैल्शियम, विटामिन डी, एंटी डायबिटीज की कई दवाएं भी इस लिस्ट में शामिल हैं। डियन ड्रग्स रेग्युलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर यह लिस्ट अपलोड की है। इसमें बताया गया है कि 50 से ज्यादा दवाएं हैं, जोकि स्टैंडर्ड क्वालिटी के हिसाब से नहीं हैं। इससे पहले भी जून में भी ऐसी ही लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें भी पैरासिटामॉल समेत 52 दवाओं का नाम था।

यह भी पढ़ें : Gwalior Suicide News: बेटे- पत्नी समेत खून से लथपथ मिली सरकारी कॉन्ट्रैक्टर की लाश, सुसाइड नोट में लिखी ये बात, जानें मामला 

क्वालिटी टेस्ट में फेल होने वाली दवाओं की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

हर महीने की जाती है जांच

Medicine Failed In Quality Test : क्वालिटी चेकिंग के लिए हर महीने रैंडमली विभिन्न राज्यों से दवाओं के सैंपल्स लिए जाते हैं और फिर उनकी जांच की जाती है। विटामिन सी और डी3 की टैबलेट्स शेल्कल, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्टजेल, एंटीएसिड पैन-डी, पैरासिटामॉल की गोलियां आईपी 500 एमजी, डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन आदि समेत 53 दवाए हैं, जोकि क्वालिटी टेस्ट में पास नहीं हो सकी हैं।

इन दवाओं का मैन्युफैक्चर एल्कम हेल्थ साइंस यूनिट-2, मेज लाइफसाइंसेंस, मेसर्स प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स स्कॉट एडिल लिमिटेड जैसी कंपनियां करती हैं। सरकारी डेटा में दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग डेट, एक्सपायरी डेट, बैच नंबर, प्रोडक्ट नाम आदि की डिटेल्स दी गई हैं। पैरासिटामॉल टैबलेट्स आईपी 500 एमजी, जिसका निर्माण मेसर्स कर्नाटक एंटीबॉयोटिक्स एंड फार्मा ने किया है, उसे भी गुणवत्ता जांच में विफल पाया गया है।

यह भी पढ़ें : Unemployment Rate in Country: सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में शामिल हुआ छत्तीसगढ़, सीएम साय ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं 

इस दवाई को माना गया नकली

Medicine Failed In Quality Test : इसके अलावा, कोलकाता की एक दवा-परीक्षण प्रयोगशाला ने एल्केम हेल्थ साइंस की एंटीबायोटिक्स क्लैवम 625 और पैन डी को नकली माना है। इसी प्रयोगशाला ने हैदराबाद स्थित हेटेरो के सेपोडेम एक्सपी 50 ड्राई सस्पेंशन की पहचान की है, जो गंभीर जीवाणु संक्रमण वाले बच्चों के लिए निर्धारित है, इसे घटिया बताया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp