Fake Medicines Seized : कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे चॉक पाउडर वाली दवाईयां, 33 लाख से ज्यादा की नकली दवाएं जब्त | Fake medicines worth more than Rs 33 lakh seized

Fake Medicines Seized : कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे चॉक पाउडर वाली दवाईयां, 33 लाख से ज्यादा की नकली दवाएं जब्त

Fake Medicines Seized : तेलंगाना के औषधि नियंत्रण प्रशासन (DCA) ने चॉक पाउडर और स्टार्च से बनीं 33.35 लाख रुपए की नकली दवाई जब्त की है।

Edited By :   Modified Date:  March 6, 2024 / 01:20 PM IST, Published Date : March 6, 2024/1:20 pm IST

नई दिल्ली : Fake Medicines Seized : आज के समय में हर चीज का डुप्लीकेट और नकली सामान बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगा। लेकिन अब तो लोगों ने मुनाफा कमाने के चक्कर में दवाओं को भी नहीं छोड़ा है। मुनाफ़ा कमाने के चक्कर में कई लोग नकली दवाई बनाते हैं और उसे बाजार में बेच रहे हैं। औषधि नियंत्रण प्रशासन लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से 30 लाख से ज्यादा की नकली दवाएं जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana Amount: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, PMO से जवाब मिलते ही इस तारीख़ को मिलेगा ‘महतारी वंदन’ का पैसे.. आप भी सुनें

DCA ने जब्त की नकली दवाएं

Fake Medicines Seized :  मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के औषधि नियंत्रण प्रशासन (DCA) ने चॉक पाउडर और स्टार्च से बनीं 33.35 लाख रुपए की नकली दवाई जब्त की है। जांच में पता चला है कि, चॉक पाउडर और स्टार्च युक्त नकली दवाएं मेडिकल दुकानों ऐसी बड़ी कंपनियों के नाम से बेचीं जा रही थी, जो कंपनी वास्तव में है ही नहीं। ये दवाएं “मेग लाइफसाइंसेज” नाम की फर्जी कंपनी के द्वारा बेची जा रही थीं।

यह भी पढ़ें : Holi Gift for Pensioners: पेंशनर्स को होली से पहले मिली बड़ी सौगात, सरकार ने सीधे 5000 रुपए बढ़ाई रकम, इसी महीने से आएगा खाते में

हैदराबाद में सप्लाई की जा रही थी दवाएं

Fake Medicines Seized :  एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जब्ती के बाद पता चला कि “मेग लाइफसाइंसेज” द्वारा बनाई जाने वाली सभी दवाएं डीसीए के “नकली ड्रग अलर्ट और स्टॉप-यूज नोटिस” के तहत प्रतिबंधित थीं। तलाशी के दौरान 33.35 लाख रुपए मूल्य की नकली दवाएं जब्त की गईं। इन दवाओं को हैदराबाद सप्लाई किया जा रहा था। मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने लोकप्रिय दवाओं के नकली वर्जन बनाने की बात भी कुबूल की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp