अररिया में एएसआई मौत मामलाः फुलकाहा थानाध्यक्ष निलंबित, पुलिस वाहन चालक लाइन हाजिर |

अररिया में एएसआई मौत मामलाः फुलकाहा थानाध्यक्ष निलंबित, पुलिस वाहन चालक लाइन हाजिर

अररिया में एएसआई मौत मामलाः फुलकाहा थानाध्यक्ष निलंबित, पुलिस वाहन चालक लाइन हाजिर

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2025 / 10:33 PM IST
,
Published Date: March 18, 2025 10:33 pm IST

अररिया, 18 मार्च (भाषा) बिहार के अररिया जिले में गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर एक आरोपी को छुड़ा लिये जाने के दौरान धक्कामुक्की के बाद नीचे गिरने से हुई एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की मौत के मामले में फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस वाहन चालक लाइन हाजिर कर दिया गया है।

जांच के पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) पी के मंडल द्वारा मंगलवार को अररिया पुलिस अधीक्षक (एसपी) को प्रेषित किये गये एक आदेश के अनुसार कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में फुलकाहा के थाना अध्यक्ष रौनक कुमार को निलंबित कर दिया गया है तथा उक्त थाने के वाहन चालक सह गृहरक्षक अजय कुमार पासवान को लाइन हाजिर किया गया है।

आदेश के अनुसार गवाहों एवं साक्ष्य के मुताबिक घटना के दिन फुलकाहा के थानाध्यक्ष गैर जिम्मेदाराना तरीके से छापेमारी दल का नेतृत्व किया। सरकारी वाहन को उलटी दिशा में रखा गया था जिस कारण अभियुक्त को गिरफ्तार कर लौटने के क्रम में चालक द्वारा वाहन को पीछा नहीं किए जाने के कारण अपराधी हमलाकर अनमोल यादव को छुड़ा लिया गया तथा वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

आदेश में यह भी कहा गया है कि थानाध्यक्ष द्वारा आत्मरक्षार्थ तथा छापेमारी दल की सुरक्षा के लिए गोलीबारी नहीं की गयी और न ही गोलियां चलाने का निर्देश ही दिया गया। इस कारण छापेमारी दल में शामिल एएसआई राजीव रंजन मल्ल की अभियुक्त एवं उनके समर्थकों द्वारा धक्का मुक्की में गिरने से मौत हो गई।

बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, एन०डी०पी०एस० एक्ट एवं अन्य आपराधिक मामलों में फिरार अभियुक्त अनमोल यादव की गिरफ्तारी के लिए फुलकाहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में 12 मार्च को उक्त छापामारी की गयी थी।

छापेमारी के दौरान अभियुक्त अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उसके समर्थकों द्वारा छापामारी टीम पर हमला करते हुए अनमोल यादव को छुड़ा लिया गया गया। इस क्रम में पुलिस टीम के साथ हुई धक्का-मुक्की में एएसआई राजीव रंजन मल्ल गिर गए एवं अचेत हो गये। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

भाषा सं अनवर

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers