नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने बुधवार को कहा कि वह हंसल मेहता द्वारा निर्देशित आगामी सीरीज‘गांधी’ के लिए संगीत देंगे।
‘रोजा’, ‘बॉम्बे’, ‘ताल’, ‘लगान’ और ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके रहमान ने महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर यह जानकारी साझा की।
रहमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति को याद करने के साथ ही यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं!’’
‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में अभिनय कर चुके प्रतीक गांधी इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
‘अप्लॉज एंटरटेनमेंट’ के सहयोग से बनाई जाने वाली यह सीरीज इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की पुस्तक- ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर आधारित है।
रहमान ने कहा कि उन्हें ‘गांधी’ के लिए संगीत तैयार करने का मौका मिला यह काफी सम्मान की बात है।
निर्देशक हंसल मेहता ने कहा कि इस सफर में रहमान का टीम में शामिल होना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है।
भाषा खारी नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पहिये में खराबी के कारण बहरीन की उड़ान पर रवाना…
2 hours ago