पहली कैबिनेट बैठक में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया जाए : एपीयूएम |

पहली कैबिनेट बैठक में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया जाए : एपीयूएम

पहली कैबिनेट बैठक में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया जाए : एपीयूएम

:   Modified Date:  October 12, 2024 / 07:21 PM IST, Published Date : October 12, 2024/7:21 pm IST

जम्मू, 12 अक्टूबर (भाषा) कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के एक समूह ने शनिवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन से आग्रह किया कि वह अपनी पहली कैबिनेट बैठक में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रस्ताव पारित करे।

यहां जारी एक बयान के मुताबिक ‘ऑल इंडिया पार्टी यूनाइटेड मोर्चा’ (एपीयूएम) के सभी सदस्यों ने जम्मू में बैठक कर हाल के विधानसभा चुनाव में नेकां-कांग्रेस गठबंधन को मिली ‘‘शानदार जीत’’ के लिए उसे बधाई भी दी।

पूर्व सांसद शेख अब्दुल रहमान के आवास पर आयोजित बैठक में एपीयूएम ने नेकां-कांग्रेस गठबंधन से अपील की कि वह अपनी पहली कैबिनेट बैठक में जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने और 200 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के संबंध में एक प्रस्ताव पारित करे।

गठबंधन सरकार को पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुए एपीयूएम ने ‘‘सांप्रदायिक ताकतों’’ को अस्वीकार करने के लिए जनता को धन्यवाद दिया।

भाषा शफीक धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)