आइजोल में आयोजित रोजगार मेले में 126 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे |

आइजोल में आयोजित रोजगार मेले में 126 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे

आइजोल में आयोजित रोजगार मेले में 126 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 02:59 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 2:59 pm IST

आइजोल, 24 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल ने आइजोल में आयोजित रोजगार मेले में 126 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी तथा पंचायती राज राज्य मंत्री ने सोमवार को असम राइफल्स (78), डाक विभाग (11), सशस्त्र सीमा बल (एक), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (दो) और मिजोरम विश्वविद्यालय (33) में नौकरियों के लिए 126 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

असम राइफल्स के उप महानिरीक्षक ब्रिगेडियर गिरीश उपाध्याय और आईटीबीपी तथा एसएसबी सहित अन्य अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

अर्धसैनिक बल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि असम राइफल्स ने अभ्यर्थियों को उनके चयन के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अर्धसैनिक बल द्वारा आयोजित भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम में शारीरिक फिटनेस की तैयारी और लिखित परीक्षा के लिए मार्गदर्शन सहित जरूरी चीजों का प्रशिक्षण दिया गया।

असम राइफल्स 23 सेक्टर के मुख्यालय के अधीन आने वाली सभी तीन बटालियनों ने आइजोल में कुल 210 अभ्यर्थियों के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण आयोजित किया।

बयान में कहा गया कि इनमें से 38 अभ्यर्थियों ने शारीरिक और लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की और आखिर में एसएससी (जीडी) भर्ती के लिए मेरिट सूची में 32 अभ्यर्थियों ने जगह बनाई।

भाषा खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers