चीनी सीमा पर रात को अपाचे अटैक, मिग-29 और चिनूक हेलीकॉप्टर लगातार भर रहे उड़ान, पीछे हटी चीन की सेना | Apache attack, MiG-29 and Chinook helicopters flying continuously on Chinese border at night

चीनी सीमा पर रात को अपाचे अटैक, मिग-29 और चिनूक हेलीकॉप्टर लगातार भर रहे उड़ान, पीछे हटी चीन की सेना

चीनी सीमा पर रात को अपाचे अटैक, मिग-29 और चिनूक हेलीकॉप्टर लगातार भर रहे उड़ान, पीछे हटी चीन की सेना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: July 7, 2020 6:10 am IST

नई दिल्ली। भारत-चीन झड़प के बाद लद्दाख में भारतीय वायुसेना अलर्ट मोड पर है। भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर सोमवार रात में भारतीय वायुसेना लगातार निगरानी कर रही है।

अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर के साथ मिग-29 और हेलीलिफ्ट चिनूक हेलीकॉप्टर लगातार गश्त कर रहा है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल में अचानक लेह का दौरा कर सेना के अफसरों से चर्चा की थी। इसके बाद बड़ी खबर सामने आई कि 15 जून को जिस जगह पर भारत- चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। उस स्थान से चीनी सेना करीब एक किमी पीछे चली गई है।

दोनों देशों की सेनाओं के बीच लगातार तनाव कम करने को लेकर मंथन चल रहा था, ऐसे में ये एक बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है। वहीं गलवान नदी क्षेत्र में चीनी भारी बख्तरबंद वाहन अभी भी डेप्थ वाले क्षेत्रों में मौजूद हैं। भारतीय सेना सतर्कता के साथ स्थिति की निगरानी कर रही है।