Udayanidhi Sanatan Controversy Update : भोपाल। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल द्रमुक के नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी पर मंगलवार को सवाल उठाया। उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया कि वे पिछले कुछ दिनों से सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करके इसके उन्मूलन की मांग कर लगातार हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं।
Udayanidhi Sanatan Controversy Update : तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक एवं कलाकार संघ की हाल में चेन्नई में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सनातन धर्म को समानता एवं सामाजिक न्याय के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए, जबकि द्रमुक के एक अन्य नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी से की। दोनों नेताओं की इस टिप्पणी से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कांग्रेस के सहयोगी दलों के नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे हैं.. लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप हैं। ये चुप इसलिए हैं क्योंकि इनके लिए चुनाव महत्वपूर्ण है। लेकिन भाजपा के लिए चुनाव नहीं, सनातन धर्म और बाबा साहेब का संविधान सबसे ऊपर है।’ उन्होंने कहा, ‘‘मुगल आए और अंग्रेज भी आकर चले गए, लेकिन सनातन है और रहेगा।’’