Udayanidhi Sanatan Controversy Update

Udayanidhi Sanatan Controversy Update : सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि के बयान पर भड़के अनुराग ठाकुर, सोनिया-राहुल गांधी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

Udayanidhi Sanatan Controversy Update: Anurag Thakur angry over Udayanidhi's statement against Sanatan Dharma

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2023 / 11:19 PM IST
,
Published Date: September 12, 2023 9:43 pm IST

Udayanidhi Sanatan Controversy Update : भोपाल। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल द्रमुक के नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की चुप्पी पर मंगलवार को सवाल उठाया। उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया कि वे पिछले कुछ दिनों से सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करके इसके उन्मूलन की मांग कर लगातार हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं।

read more : Asia Cup 2023: श्री लंका को हराकर एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, फिर हो सकती है पाकिस्तान से भिडंत 

 

Udayanidhi Sanatan Controversy Update : तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक एवं कलाकार संघ की हाल में चेन्नई में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सनातन धर्म को समानता एवं सामाजिक न्याय के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू वायरस एवं मच्छरों से होने वाले बुखार से करते हुए कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए, जबकि द्रमुक के एक अन्य नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी से की। दोनों नेताओं की इस टिप्पणी से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है।

 

अनुराग ठाकुर का सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कांग्रेस के सहयोगी दलों के नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे हैं.. लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप हैं। ये चुप इसलिए हैं क्योंकि इनके लिए चुनाव महत्वपूर्ण है। लेकिन भाजपा के लिए चुनाव नहीं, सनातन धर्म और बाबा साहेब का संविधान सबसे ऊपर है।’ उन्होंने कहा, ‘‘मुगल आए और अंग्रेज भी आकर चले गए, लेकिन सनातन है और रहेगा।’’

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers